गंगा नदी में युवा सीख रहे हैं तैराकी एवं जीवन रक्षा कौशल

गंगा नदी में युवा सीख रहे हैं तैराकी एवं जीवन रक्षा कौशल


बेगूसराय, 10 मई (हि.स.)। बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा आपदा से निपटने के लिए बेगूसराय के बरौनी एवं मटिहानी प्रखंड में 12 दिवसीय तैराकी एवं जीवन रक्षा कौशल का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमें मटिहानी प्रखंड में प्रथम बैच में 18 बालकों का प्रशिक्षण पूरा कर लिया गया है, जबकि बरौनी प्रखंड के सिमरिया घाट में 12 दिवसीय प्रशिक्षण चल रहा है।जहां की स्थानीय सिमरिया बिंद टोली निवासी मास्टर ट्रेनर अशोक कुमार, कृष्ण कुमार, राकेश महतो, कुंदन कुमार एवं भरत निषाद द्वारा 15-15 के समूह में दो पालियों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है, यह प्रशिक्षण 18 मई तक चलना है।

प्रशिक्षण के दौरान गंगा नदी में प्रशिक्षु ट्रैक बनाकर तैराकी सीख रहे हैं, नदी में डूब कर किसी की मौत हो जाए तो उनकी जीवन रक्षा कैसे हो सकती है, इस संबंध में जानकारी दी जा रही है। प्रतिभागियों ने बताया कि हम सब गंगा नदी के गोद में रहने वाले हैं, ऐसे में प्रत्येक साल बाढ़ के दौरान डूबने की घटनाएं होती रहती है, ऐसे में तैराकी के साथ-साथ जीवन रक्षा का भी गुर सीख रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र

Share this story