तेजस्वी यादव की पद यात्रा की घोषणा से सत्तापक्ष में बेचैनी शुरु:अरुण यादव

तेजस्वी यादव की पद यात्रा की घोषणा से सत्तापक्ष में बेचैनी शुरु:अरुण यादव


भागलपुर, 10 मई (हि.स.)। युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरुण कुमार यादव ने मंगलवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के द्वारा जातीय जनगणना की मांग को लेकर पटना से दिल्ली तक पद यात्रा की घोषणा से भाजपा-जदयू के नेताओं में बौखलाहट और बेचैनी होने लगी है। बौखलाहट और बेचैनी में ही सत्तापक्ष के लोग तेजस्वी यादव के विरुद्ध अनर्गल बयानबाजी कर रहे है।

यादव ने कहा कि जातीय जनगणना को लेकर तेजस्वी यादव का पटना से दिल्ली तक की पद यात्रा जनहित में उद्देश्यपूर्ण, महत्वपूर्ण और जन विश्वासनीय है। इस मुद्दों पर बिहार की जनता तेजस्वी यादव जी के समर्थन में है। इसलिए जातीय जनगणना के मुद्दों पर नीतीश कुमार जी की बहाना बाजी अब चले वाला नहीं है। यादव ने कहा कि नीतीश कुमार ने 16 साल के शासनकाल में बिहार को बर्बाद कर दिया। बिहार प्रदेश में बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, अफसरशाही, अपराध और महंगाई चरम पर है। बिहार की जनता मूलभूत समस्याओं से त्राहिमाम है। फिर भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मौन है।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय

Share this story