फतेहपुर: अन्तरजनपदीय चोर गैंग का पुलिस ने किया खुलासा, दो गिरफ्तार

फतेहपुर: अन्तरजनपदीय चोर गैंग का पुलिस ने किया खुलासा, दो गिरफ्तार


फतेहपुर: अन्तरजनपदीय चोर गैंग का पुलिस ने किया खुलासा, दो गिरफ्तार


फतेहपुर: अन्तरजनपदीय चोर गैंग का पुलिस ने किया खुलासा, दो गिरफ्तार


-गिरफ्तार चोरों के पास से सवा लाख रुपये का सोने का हार, तीन आधारकार्ड व चोरी में प्रयुक्त एक कार बरामद

फतेहपुर, 10 मई (हि.स.)। जिले में मंगलवार को पुलिस ने एक अन्तरजनपदीय चोर गैंग का खुलासा किया है। गैंग के दो शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए जेल भेजने की कार्रवाई की है। तलाशी में चोरों के पास से सवा लाख रुपये कीमत का सोने का हार, तीन आधारकार्ड व एक टाटा स्पेशियो गाड़ी बरामद की गयी है।

बिन्दकी कोतवाली पुलिस ने क्षेत्राधिकारी योगेन्द्र सिंह मलिक व कोतवाली प्रभारी रवीन्द्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में अपराध नियंत्रण के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत आज एक अन्तरजनपदीय गिरोह का भड़ाफोड़ किया है। मलिक ने बताया कि पीड़ित कमल यादव ने लिखित शिकायत करते हुए बताया कि उसकी पत्नी व बच्चे बांदा जाने के लिए कस्बे के ललौली चौराहे पर बस का इंतजार कर रहे थे तभी एक टाटा स्पेशियो ड्राईवर आकर मेरी पत्नी से बोला कि मैं बांदा जा रहा हूँ, आपको छोड़ दूँगा। मेरी पत्नी उस पर विश्वास कर गाड़ी में बैठ गयी। गाड़ी में चोर गैंग के अन्य सदस्य भी बैठे थे। रास्ते में मेरी पत्नी के बैग से चैन खोलकर सोने का हार निकाल लिया। जिसकी कीमत करीब 1.25 लाख रुपये थी। शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर की जानकारी पर एक टाटा स्पेशियो UP74B 3705 चिन्हित कर छानबीन कर चोर गैंग को पकड़ने में पुलिस को कामयाबी मिली है।

उन्होंने बताया कि उस्मान अली पुत्र शौकत अली निवासी सराय दौलत थाना गुरसहायगंज जनपद कन्नौज व शकील अहमद पुत्र जुम्मन निवासी सनगांव थाना मलवां जनपद फतेहपुर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों ने कई जनपदों में वाहन में सवारी बैठाकर उन्हें लूटने की बात कबूल की है। दोनों चोरों को कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है और अन्य साथियों के गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/देवेन्द्र

Share this story