बच्चों से राशन का बोरा उठाने का वीडियो वायरल, विद्यालय प्रभारी निलम्बित

बच्चों से राशन का बोरा उठाने का वीडियो वायरल, विद्यालय प्रभारी निलम्बित


मीरजापुर, 10 मई (हि.स.)। जिले के कोन ब्लाॅक स्थित प्राथमिक विद्यालय दामोदरपट्टी में बच्चों से अनाज रखवाने का वीडियो वायरल हुआ। राशन का बोरा उठाने पर बीएसए ने प्रभारी को निलम्बित कर दिया।

कोन विकास खंड के दामोदरपट्टी प्राथमिक विद्यालय में सोमवार को कुछ बच्चे राशन का बोरा उठाकर एक वाहन में रख रहे थे। आरोप है कि अध्यापकों के कहने पर बच्चे राशन का बोरा रख रहे थे। शिक्षक राकेश चतुर्वेदी ने बताया कि अनाज विद्यालय में पहुंचवाने की जिम्मेदारी कोटेदार की है। कोटेदार अनाज लेकर आए तो वह क्लास ले रहे थे। कोटेदार अनाज की बोरियां रसोई में रखवाने लगा, जिसके लिए मना भी किया था। वीडियो वायरल होने पर कारवाई के बाद बीएसए गौतम प्रसाद ने अध्यापक को फिलहाल तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है और जांच की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर

Share this story