ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को बांटे गए पानी, फ्लक्स और ग्लूकोज

सिलीगुड़ी, 10 मई (हि.स.)। मई का महीना शुरू होते ही देश के तमाम शहरों के लोग चिलचिलाती धूप और चढ़ते पारे से परेशान है। तो दूसरी तरफ गर्मी के सितम के बीच सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के ट्रैफिक पुलिकर्मी अपने-अपने कर्त्तव्य का निर्वहन कर रहे है। इधर, सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस ने गर्मी से ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को राहत देने के लिए अनोखा पहल किया है। मंगलवार को सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नर गौरव शर्मा ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को ग्लूकोज, पानी और फ्लक्स सौंपा, ताकि उन्हें काम करने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके।
पुलिस आयुक्त ने आज शहर के विभिन्न हिस्सों में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को यह सामग्री सौंपी। सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नर गौरव शर्मा ने कहा कि गर्मियों में पुलिसकर्मियों को किसी तरह की परेशानी ना हो इसलिए सेहत के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है। साथ ही शहर के सभी पुलिस के जवानों को दिन में पर्याप्त पानी पीने के लिए निर्देश दिए गए है। हिन्दुस्थान समाचार /सचिन /गंगा