खुले चुनाव कराएगा व्यापार मण्डलः संजीव चौधरी



हरिद्वार, 10 मई (हि.स.)। प्रदेश व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते करते हुए कहाकि व्यापार मंडलांे के गठन के कई दशकों के इतिहास में पहली बार प्रदेश व्यापार मण्डल हरिद्वार में शहर व्यापार मण्डल के खुले चुनाव कराएगा। ये चुनाव विधानसभा व लोकसभा की तर्ज पर कराए जाएगे। चुनाव में हर व्यापारी को वोट डालने का अधिकार दिया जाएगा। उससे पहले मई और जून महीना यात्री सीजन होने के चलते इन दो महीनो में सदस्यता अभियान चलाया जाएगा और जुलाई में चुनाव कराए जाएंगे।

चौधरी ने कहाकि अभी हाल ही में एक गुट के चुनाव कराए और उसको नाम शहर व्यापार मण्डल का दिया। शहर में कई हजार व्यापारी हैं और मात्र एक सौ तरेपन लोगाें से वोट डलवाकर अपनी राजनीति की भूख शांत की है। वास्तव में ये एक राजनीति दल के नेताओं का आपसी टकराव था, जिसको व्यापारी चुनाव का नाम दिया था। अब हमारा व्यापार मण्डल खुले चुनाव कराएगा, जिसमें कोई भी व्यापारी चुनाव लड़ सकता है। प्रदेश महामंत्री सुमित अरोरा व महानगर अध्यक्ष सर्वेश्वरमूर्ति भट्ट ने कहाकि बीते वर्षों में हरिद्वार का व्यापारी बुरी तरह से प्रभावित रहा। व्यापारी समस्या में थे, तब तथाकथित नेता कहां थे।

प्रेस वार्ता में प्रवीण शर्मा, जिला उपाध्यक्ष पंकज सवन्नी, महामंत्री महानगर दीपक गोनियाल उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ रजनीकांत

Share this story