कूड़ा न उठने पर अधिकारियों पर भड़की महापौर

कूड़ा न उठने पर अधिकारियों पर भड़की महापौर


कूड़ा न उठने पर अधिकारियों पर भड़की महापौर


कूड़ा न उठने पर अधिकारियों पर भड़की महापौर


- महापौर ने किया कविनगर ज़ोन का औचक निरीक्षण

गाजियाबाद, 10 मई (हि.स.)। महापौर आशा शर्मा ने मंगलवार को कविनगर जोनल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने हापुड़ चुंगी पर ठेले खड़े होने पर जाम लगने को लेकर नाराजगी जताई तथा विशेष अभियान चलाकर करवाई करने के निर्देश दिए।

साथ ही उन्होंने सफाई व्यवस्था पर ध्यान देने को कहा। निरीक्षण के दौरान पता चला कि कविनगर स्थित ई एवं एफ ब्लॉक में कूड़ा निरंतर नहीं उठ रहा था। जिसको लेकर महापौर ने सफाई इंसपेक्टर को कड़े शब्दों में सफाई पर ध्यान देने के निर्देश दिए। इसके साथ कविनगर में चल रही पेयजल आपूर्ति एवं सीवर समस्या का समाधान के लिए जोर दिया। महापौर ने जोनल प्रभारी से टैक्स जमा कराने को लेकर जोर दिया ताकि नगर निगम में ज्यादा से ज्यादा धन राशि जमा हो सके और विकास को और गति मिल सके।

इसके साथ साथ महापौर ने जोनल प्रभारी को निर्देश दिए कि हापुड़ चुंगी से गोविंदपुरम एवं हापुड़ चुंगी से राज नगर सेक्टर 23 की तरफ को जाने वाली रोड पर फलों की ठेला, बुग्गियां खड़ी हो जाती है जिससे गंदगी होती है और साथ ही जाम की स्थिति बन जाती है किसी गरीब को न परेशान करते हुए इस प्रकार के अतिक्रमण को भी हटाया जाए।

हिन्दुस्थान समाचार/फरमान

Share this story