सोशल मीडिया पर संवेदनशील पोस्ट शेयर करने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

सोशल मीडिया पर संवेदनशील पोस्ट शेयर करने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार


राजौरी, 10 मई (हि.स.)। राजौरी जिले के बुधल इलाके में सोशल मीडिया पर कुछ संवेदनशील पोस्ट शेयर करने तथा इस पोस्ट के कारण जिले में सांप्रदायिक तनाव पैदा होने की आशंका के चलते पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मंगलवार सुबह बुधल इलाके में छापेमारी कर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले व्यक्ति प्रेम को गिरफ्तार कर लिया।

बुधल पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि प्रम ने सोमवार रात को सोशल मीडिया के कई ग्रुप में कुछ संवेदनशील पोस्ट डाले। ये पोस्ट ऐसे थे जिनकी वजह से राजौरी जिले या फिर किसी अभी अन्य जगह पर विभिन्न धार्मिक समूहों में दुश्मनी पैदा हो सकती है। पुलिस के साइबर सैल ने पोस्ट वायरल होने के तुरंत बाद इसकी जांच शुरू की और मंगलवार सुबह प्रेम को उसके निवास स्थान से गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि इस संबंध में बुधल पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/सुमन/बलवान

Share this story