किशोर की सोता नाला में डूब कर मौत
Tue, 10 May 2022

फर्रुखाबाद,10 मई (हि.स.)। अमृतपुर थाना क्षेत्र में शौच करने गए किशोर की मंगलवार को सोता नाला में डूब कर मौत हो गई।
थाना क्षेत्र के ग्राम फखरपुर निवासी सुभाष (15) पुत्र जोगराज सोता नाला के निकट शौच करने के लिए गया था। अचानक पैर फिसल जाने से वह गहरे पानी में चला गया। जिससे उसकी डूबने से मौत हो गयी। किशोर के डूबने की खबर पर ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए।
उपजिलाधिकारी पदम सिंह, लेखपाल वरुण, प्रधान शिवदत्त तिवारी मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की सहायता से किशोर के शव को पानी के बाहर निकाला गया। मृतक सुभाष पांच भाइयों में सबसे छोटा था। वह कक्षा आठ में पूर्व माध्यमिक विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करता था।
हिन्दुस्थान समाचार/चन्द्रपाल