10 घंटे की बैटरी लाइफ और 10GB रैम, ये टैबलेट देगा आपको लैपटॉप वाला परफॉरमेंस
Teclast T60 Plus : अगर आप सस्ते में अच्छा और परफ़ॉर्मेंस से भरपूर टैबलेट खरीदना चाहते है। तो टेकलास्ट का लेटेस्ट aendroid टैबलेट Teclast T60 Plus आपके लिए अच्छा साबित हो सकता है। दरअसल कंपनी ने इन दिनों ग्लोबल मार्केट में Teclast T60 Plus टैबलेट लॉन्च किया है। जिसकी कीमत काफी कम रखी गई है। इसकी स्क्रीन भी काफी बड़ी दी गई है। इस टैबलेट की ख़ास बात यह है की इसमें 10 जीबी की रैम मिल जाती है। आइये Teclast T60 Plus टैबलेट के बारे में डिटेल्स में जान लेते है।
Teclast T60 Plus टैबलेट फीचर्स
Teclast T60 Plus टैबलेट में मिलने वाले फीचर्स की बात की जाए तो इसमें आपको 12 इंच की आईपीएस डिस्प्ले मिल जाती है। जो 2000X1200 रीजोलुशन और 90 HZ का रिफ्रेश रेट प्रदान करती है। कंपनी ने Teclast T60 Plus टैबलेट में 6 जीबी की रैम दी है लेकिन इसको 10 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। टैबलेट में कंपनी ने मिडियाटेक हेलियो G88 प्रोसेसर दिया है। जो 12nm ओक्टा कोर चिपसेट के साथ आता है। कंपनी 128 जीबी का इंटरनल स्टोरेज देती है। लेकिन स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
Teclast T60 Plus कैमरा और बैटरी
फोटोग्राफी के लिए कंपनी ने 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और वीडियो कॉल एवं सेल्फी खीचने के लिए 8 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया है। अगर बात की जाए बैटरी के बारे में तो 8000 mAh की बैटरी प्रदान की गई है। कंपनी का दावा है की फुल चार्ज होने के बाद यह टैबलेट 10 घंटे तक चलने की क्षमता रखता है। अन्य फीचर्स में आपको डुअल 4G सिम सपोर्ट, ब्लूटूथ 5.0 और वाईफाई (2.4GHz/5GHz), 3.5 एमएम का हेडफोन जैक मिल जाएगे।
Teclast T60 Plus कीमत
Teclast T60 Plus की कीमत 129.99 डॉलर (10,900 रूपये) के करीब है। अगर आप खरीदना चाहते है तो एलीएक्सप्रेस पर से खरीद सकते है। लेकिन उम्मीद है की बहुत जल्दी अमेजन पर भी सेल के लिए लिस्टेड हो जायेगा।