Doonhorizon

Today's Paper

Today's Paper

धमाका! 899 रुपये में Amazon की टॉप रेटेड स्मार्टवॉच खरीदें अभी

अगर बजट सेगमेंट में बेस्टसेलर स्मार्टवॉच खरीदना चाहते हैं तो आपकी तलाश Noise Pulse 2 Max पर खत्म हो सकती है। अमेजन पर यह स्मार्टवॉच ना सिर्फ 'Bestseller' के तौर पर लिस्टेड है
 धमाका! 899 रुपये में Amazon की टॉप रेटेड स्मार्टवॉच खरीदें अभी

कम कीमत पर दमदार स्मार्टवॉच खरीदना चाहते हैं तो ढेर सारे विकल्पों में से चुनना कई बार मुश्किल हो जाता है। ऐसे में उस वियरेबल पर भरोसा किया जा सकता है, जिसे सबसे ज्यादा ग्राहक खरीद रहे हैं और पसंद कर रहे हैं। ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर इन दिनों चल रहे Great Freedom Sale के दौरान ऐसी ही बेस्टसेलर स्मार्टवॉच पर बंपर छूट का फायदा मिल रहा है।

अगर बजट सेगमेंट में बेस्टसेलर स्मार्टवॉच खरीदना चाहते हैं तो आपकी तलाश Noise Pulse 2 Max पर खत्म हो सकती है। अमेजन पर यह स्मार्टवॉच ना सिर्फ 'Bestseller' के तौर पर लिस्टेड है, बल्कि इसे Amazon's Choice टैग के साथ भी मार्क किया गया है। इस वियरेबल को करीब 38,500 ग्राहकों से रेटिंग्स मिली हैं और पांच में से 4.1 स्टार मिले हैं।

बंपर छूट पर मिल रही है स्मार्टवॉच

नॉइस स्मार्टवॉच का ओरिजनल प्राइस बेशक 5,999 रुपये दिखाया गया हो लेकिन सेल के दौरान यह Amazon पर 1,099 रुपये कीमत पर लिस्टेड है। SBI Credit Card से भुगतान करने की स्थिति में 200 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है और Noise Pulse 2 Max की कीमत केवल 899 रुपये रह जाएगी। इसे कई कलर ऑप्शंस में खरीदने का विकल्प प्लेटफॉर्म पर मिल रहा है।

Noise Pulse 2 Max के फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो नॉइस स्मार्टवॉच में 1.85 इंच का TFT LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो 550nits की पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है। इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग का सपोर्ट मिलता है और फोन से कनेक्ट करते हुए वॉच से कॉल्स डायल या रिसीव किए जा सकते हैं। इसमें Tru Sync टेक्नोलॉजी का सपोर्ट दिया गया है, जिससे बेहतर कनेक्टिविटी का फायदा मिले।

Noise Health Suite के साथ ढेरों हेल्थ और फिटनेस फीचर्स भी इस वियरेबल में मिलते हैं। इसमें 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं और इसमें 150 से ज्यादा क्लाउड आधारित वॉच फेसेज मिल जाते हैं। दावा है कि फुल चार्ज होने पर इस स्मार्टवॉच के साथ 10 दिनों तक की बैटरी लाइफ मिल सकती है। इस वियरेबल का वजन केवल 45 ग्राम है और यह स्मार्ट नोटिफिकेशंस से लेकर कैमरा कंट्रोल्स और कई ऐप्स भी ऑफर करता है।

Share this story