बिना नेटवर्क के भी हो जाएगी कॉल, बस अपने मोबाइल में जाकर करना होगा ये छोटा सा काम

खराब नेटवर्क हमारे कई काम बिगाड़ देता है, और कभी-कभी तो खराब नेटवर्क के चलते किसी से इमरजेंसी में भी कनेक्ट नहीं हो पाते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि आपको इतनी झंझट लेने की ज़रूरत नहीं है, ऐसा इसलिए क्योंकि ऐसी परेशानी से निजात पाने के लिए आपके फोन में ही खास फीचर दिया गया है. क्या है वह फीचर और कैसे ये आपके काम आएगा, आइए जानते हैं पूरी डिटेल.
बिना नेटवर्क के भी हो जाएगी कॉल बस अपने मोबाइल में जाकर करना होगा ये छोटा सा काम

डिजिटल डेस्क : फोन कोई भी हो, लेकिन उसमें नेटवर्क जैसी दिक्कतों के चलते बड़ी परेशानी उठानी पड़ती है. खराब नेटवर्क हमारे कई काम बिगाड़ देता है, और कभी-कभी तो खराब नेटवर्क के चलते किसी से इमरजेंसी में भी कनेक्ट नहीं हो पाते हैं. इतना ही नहीं ऐसा होने पर कॉल डिसकनेक्ट की समस्या भी लगातार आने लगती है. ऐसी स्थिति में हम दूसरी कंपनी में नंबर पोर्ट कराने की सोचते हैं.

लेकिन क्या आपको पता है कि आपको इतनी झंझट लेने की ज़रूरत नहीं है, ऐसा इसलिए क्योंकि ऐसी परेशानी से निजात पाने के लिए आपके फोन में ही खास फीचर दिया गया है. क्या है वह फीचर और कैसे ये आपके काम आएगा, आइए जानते हैं पूरी डिटेल.

ध्यान रहे कि इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपके घर में Wi-Fi होना बहुत जरूरी है. यानी Wi-Fi के जरिए आप नेटवर्क की समस्या को आराम से खत्म कर सकते हैं. इस सेटिंग को ऑन करने के बाद आप सामान्य फोन कॉल की तरह ही वाई-फाई कॉलिंग का फायदा उठा सकेंगे.

आपको बता दें कि हर एक एंड्रॉयड स्मार्टफोन और iPhone में Wi-Fi Calling की फीचर की सविधा मिलती है. इसके जरिए नेवटर्क में आ रही समस्या को सुलझा सकते हैं.

  • अगर आप iPhone यूजर हैं तो सबसे पहले आपको अपने फोन की Settings में जाना होगा.
  • फिर Mobile Data सेक्शन पर क्लिक करना होगा.
  • अब यूजर्स को Wi-Fi Calling का ऑप्शन नज़र आएगा. इस पर आपको क्लिक करना होगा.
  • ये ऑप्शन आपको तभी नजर आएगा जब आपका नेटवर्क Wi-Fi Calling सपोर्ट करता होगा.
  • अब आपको ‘Wi-Fi Calling on This iPhone’ इनेबल करना होगा. इस तरह आपके नेटवर्क की परेशानी का हल निकल जाएगा.

Share this story