लंबे इंतजार का अंत! सैमसंग One UI 7 बीटा में मिलेंगे ये धांसू फीचर्स
लंबे इंतजार के बाद चुनिंदा मार्केट में गैलेक्सी स्मार्टफोन्स के लिए One UI 7 बीटा अपडेट रोल आउट होना शुरू हो गया है। इस अपडेट में सैमसंग विजेट्स, ऐप आइकन और वर्टिकल ऐप ड्रॉअर के लिए नए फीचर्स दे रहा है। इसमें कुछ नए UI एलिमेंट भी शामिल किए गए हैं। साथ ही कैमरा कंट्रोल भी पहले के मुकाबले बेहतर हुए हैं। अपडेट में कौन-कौन से फीचर्स मिलेंगे और यूजर एक्सपीरियंस में किस तरह सुधार आने वाला है। आइए जानते हैं।
कहां-कहां रोल आउट हुआ One UI 7 बीटा?
भारत, जर्मनी, साउथ कोरिया, यूएस, यूके और पोलैंड के यूजर्स के लिए One UI 7 बीटा 5 दिसंबर से रोल आउट होना शुरू हो गया है। नया अपडेट फिलहाल सिर्फ गैलेक्सी S24 सीरीज के स्मार्टफोन्स को ही मिला है। अगर आप अपडेट में मिलने वाले नए फीचर्स का मजा लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सैमसंग बीटा प्रोग्राम में खुद को रजिस्टर करना होगा। गैलेक्सी S25 लॉन्च होने के बाद अपडेट को दूसरे गैलेक्सी फोन्स के लिए रोल आउट किया जा सकता है।
वन यूआई 7 बीटा के टॉप फीचर्स
- वर्टिकल ऐप ड्रॉअर - नए बीटा अपडेट में बिल्ट-इन ऑप्शन उपलब्ध है, वनयूआई ऐप ड्रॉअर के निचले दाएं कोने पर तीन डॉट्स पर क्लिक करके अल्फाबेटिकल ऑर्डर सेलेक्ट किया जा सकता है।
- लॉकस्क्रीन के नीचे एक 'बार' जोड़ा गया है। इसमें म्यूजिक प्लेयर, क्लॉक, मैप और सैमसंग हेल्थ के लाइव नोटिफिकेशन हैं।
- अपडेट में एडवांस राइटिंग टूल्स जोड़े गए हैं, जो गैलेक्सी एआई की मदद से कंटेंट को सारांशित और बुलेटेड करने की सुविधा देते हैं।
- अपडेट के साथ कॉल ट्रांसक्रिप्ट फीचर भी शुरू हो गया है, गैलेक्सी एआई यूजर्स को 20 भाषाओं में ऑटोमैटिक कॉल ट्रांसक्रिप्शन की सुविधा मिलती है।
- कैमरा, कैलकुलेटर और गैलरी जैसे ऐप्स को नए आइकन मिले हैं। इसके साथ ही कंपनी बैटरी स्टेटस और क्लॉक के लिए नए विजेट लेकर आई है।
- स्टेटस बार में चार्जिंग इंडिकेटर, क्विक सेटिंग्स के साथ बैटरी इंडिकेटर और ऑल-ऑन-डिस्प्ले जैसे फीचर्स मिले हैं। इसके साथ ही चार्जिंग एनिमेशन को भी बेहतर बनाया गया है।
- अधिकतम बैटरी सुरक्षा सेटिंग को अब 80 प्रतिशत, 85 प्रतिशत, 90 प्रतिशत और 95 प्रतिशत पर सेट किया जा सकता है। कैमरा ऐप को ज़्यादा कैमरा बटन, कंट्रोल और मोड के साथ अपडेट किया गया है। इसमें ग्रैन्युलर ज़ूम कंट्रोल और प्रो-प्रो वीडियो मोड मिलते हैं।