Doonhorizon

Today's Paper

Today's Paper

खुशखबरी! iPhone SE 4 का लॉन्च हुआ कन्फर्म, कीमत और फीचर्स उड़ा देंगे होश

iPhone SE 4 : मार्क ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X पर एक नई रिपोर्ट में बताया है कि iPhone SE 4 जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो Apple अपने पहले से तय टाइमलाइन पर ही लेटेस्ट किफायती iPhone मॉडल पेश कर सकता है। 
खुशखबरी! iPhone SE 4 का लॉन्च हुआ कन्फर्म, कीमत और फीचर्स उड़ा देंगे होश
खुशखबरी! iPhone SE 4 का लॉन्च हुआ कन्फर्म, कीमत और फीचर्स उड़ा देंगे होश

iPhone SE 4 : कैलिफोर्निया की टेक कंपनी Apple साल 2025 में iPhone SE 4 या iPhone 16e नाम से अपना नया किफायती iPhone मॉडल पेश कर सकती है। कंपनी ने इससे पहले साल 2022 में iPhone SE 3 लॉन्च किया था और अब इसके सक्सेसर के तौर पर नया डिवाइस पेश किया जाएगा। संकेत मिल रहे हैं कि यह डिवाइस मार्च तक तैयार हो सकता है और इसे अप्रैल महीने में लॉन्च किया जा सकता है। Apple के सूत्र मार्क गार्मन ने इस बारे में जानकारी दी है।

मार्क ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X पर एक नई रिपोर्ट में बताया है कि iPhone SE 4 जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो Apple अपने पहले से तय टाइमलाइन पर ही लेटेस्ट किफायती iPhone मॉडल पेश कर सकता है। इस डिवाइस को अप्रैल में लॉन्च किया जा सकता है। सामने आया है कि इस iPhone को iOS 18.4 अपडेट से पहले पेश किया जाएगा और ऐसे में यह डिवाइस iOS 18.3 के साथ आ सकता है।

इस नाम से आ सकता है iPhone SE 4

अगर पिछली लीक्स और अफवाहों पर यकीन करें तो Apple अपने नए किफायती मॉडल को iPhone SE 4 की जगह iPhone 16e नाम से पेश कर सकता है। अगर ऐसा होता है तो संभव है कि कंपनी iPhone SE 4 को अपनी फ्लैगशिप सीरीज के टोन्ड डाउन वर्जन के तौर पर बाजार का हिस्सा बनाए। इस तरह से नए SE वेरिएंट में पिछले किफायती डिवाइस के मुकाबले कई अपग्रेड और बेहतर फीचर्स मिल सकते हैं।

कुछ ऐसे हो सकते हैं iPhone SE 4 के स्पेसिफिकेशन

लीक्स और रिपोर्ट्स में कहा गया है कि नए डिवाइस में नॉच के साथ iPhone 8 से प्रेरित डिजाइन मिलेगा। हालांकि, iPhone 16 सीरीज का टोन्ड डाउन वर्जन होने के कारण इसमें मॉडर्न लुक भी मिलेगा। इस डिवाइस में 6.06 इंच का OLED डिस्प्ले मिल सकता है, जो पिछले SE मॉडल में मिलने वाले 4.7 इंच के LCD डिस्प्ले से बड़ा होगा। साथ ही यह डिवाइस हाई-एंड iPhones का फील देगा और फेस आईडी सपोर्ट देगा।

सामने आया है कि iPhone SE 4 या iPhone 16e में पावरफुल A18 चिपसेट मिल सकता है और यह iPhone 16 जैसी परफॉर्मेंस क्षमताएं देगा। इसके साथ ही इसमें लेटेस्ट Apple Intelligence (AI) फीचर्स का सपोर्ट भी मिलेगा साथ ही ज्यादा रैम और खास AI फीचर्स का इस्तेमाल किया जा सकता है। संकेत मिल रहे हैं कि नए iPhone में iPhone 16 जैसा कैमरा हो सकता है।

Share this story