कम कीमत में शानदार अनुभव! Vivo Y18t और Y18i लॉन्च हुए, जानिए इनकी खासियत

vivo y18t and y18i : इसी बीच गिजमोचाइना ने इन फोन्स को IMEI डेटाबेस में देख लिया है। रिपोर्ट के अनुसार वीवो के ये फोन बजट सेगमेंट में आएंगे। अपकमिंग वीवो Y18t का मॉडल नंबर V2408 और Y18i का मॉडल नंबर V2414 होगा।
फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, कहा जा रहा है कि ये दोनों फोन मार्केट में Y18 के सक्सेसर के तौर पर एंट्री करेंगे। फिलहाल आइए जानते हैं वीवो Y18 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में।
वीवो Y18 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी इस फोन में 1612×720 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.56 इंच का एचडी+ LCD डिस्प्ले ऑफर कर रही है। फोन में ऑफर किया जा रहा यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन 4जीबी LPDDR4x रैम के साथ आता है। इसमें 4जीबी एक्सटेंडेड रैम भी दी गई है।
फोम का इंटरनल स्टोरेज 128जीबी का है। प्रोसेसर के तौर पर वीवो के इस फोन में मीडियाटेक हीलियो G85 चिपसेट दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे दे रही है।
इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन सेंसर के साथ एक VGA सेंसर शामिल है। सेल्फी के लिए कंपनी इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दे रही है। फोन में दी गई बैटरी 5000mAh की है, जो 15 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। वीवो का यह बजट स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Funtouch OS 14 पर काम करता है।
बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए फोन में कंपनी साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दे रही है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में ड्यूल सिम, 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0,जीपीएस औक यूएसबी 2.0 जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।