Doonhorizon

₹8,990 में 108MP कैमरा वाला शानदार स्मार्टफोन, 3000 रुपये की हो रही भारी बचत!

यह ऑफर Realme C53 पर मिल रहा है, जिसको बजट सेगमेंट में बहुत पसंद किया जाता है। इस फोन का बैक कैमरा डिजाइन बिलकुल iPhone के प्रो मॉडल्स जैसा है। साथ ही इसमें iPhone 15 सीरीज वाला डायनमिक आईलैंड फीचर भी है।
₹8,990 में 108MP कैमरा वाला शानदार स्मार्टफोन, 3000 रुपये की हो रही भारी बचत!
दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

Cheapest 108MP Camera Smartphone: पावरफुल कैमरे वाला स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं लेकिन बजट नहीं है तो इस खबर पढ़कर आप खुश हो जाएंगे। क्योंकि यहां हम आपको बता रहे हैं 108MP कैमरा के साथ आने वाले सबसे स्मार्टफोन के बारे में। जबरदस्त 108MP कैमरा के साथ आने वाले Realme स्मार्टफोन पर तगड़ी छूट मिल रही है और इसे 9000 रुपये से कम में खरीदा जा सकता है।

यह ऑफर Realme C53 पर मिल रहा है, जिसको बजट सेगमेंट में बहुत पसंद किया जाता है। इस फोन का बैक कैमरा डिजाइन बिलकुल iPhone के प्रो मॉडल्स जैसा है। साथ ही इसमें iPhone 15 सीरीज वाला डायनमिक आईलैंड फीचर भी है।

9000 रुपये से कम में खरीदें 108MP कैमरा फोन

ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन पर 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला Realme C53 वेरियंट 8,990 रुपये में बेचा जा रहा है। इस फोन को 11,999 रुपये के लॉन्च किया गया था।
डिस्काउंट के चलते इस वेरियंट को 8,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। फोन पर कोई बैंक डिस्काउंट नहीं है। लेकिन एक्सचेंज छूट है यानी की पुराना फोन देकर आपको 8000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है।

Realme C53 के स्पेसिफिकेशंस

Realme C53 में कई खासियत हैं इसमें 6.74 इंच का HD LCD डिस्प्ले है जो 90Hz रिफ्रेश रेट, 2.5D ग्लास और 450nits की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। फोन में T612 प्रोसेसर है। डायनमिक रैम फीचर के साथ फोन की रैम 12GB तक बढ़ जाती है।

वहीं कैमरा की बात करें तो फोन के बैक पैनल पर 3 रिंग्स में 108MP प्राइमरी कैमरा, 2MP पोर्ट्रेट कैमरा और एक LED फ्लैश दिया गया है। वहीं फोन के फ्रंट में 8MP कैमरा है। फोन में 5000mAh की बैटरी है जो 18W फास्ट चार्जिंग के साथ आती है।
 

Share this story