iPhone 15 अब ₹35,000 सस्ता! जानिए कैसे पाएं ये शानदार ऑफर
अच्छी बात यह है कि खास ऑफर के चलते आप 45 हजार रुपये से भी कम कीमत में लेटेस्ट iPhone 15 खरीद सकते हैं। इस खास छूट का फायदा ऐपल के प्रीमियम ऑथराइज्ड स्टोर India iStore पर दिया जा रहा है।
अगर आप एक शर्त पूरी कर पाएं तो लेटेस्ट iPhone 15 को ओरिजनल कीमत से करीब आधे में खरीदा जा सकता है। India iStore डील का फायदा इसकी वेबसाइट पर भी लिया जा सकता है। आपको बता दें, iPhone 15 की शुरुआती कीमत लॉन्च के वक्त भारतीय मार्केट में 79,600 रुपये रखी गई थी और हाल ही में मिले प्राइस-कट के बाद डिवाइस 74,600 रुपये की शुरुआती कीमत पर लिस्ट किया गया है।
इन ऑफर्स का फायदा ले सकते हैं आप
iPhone 15 को India iStore स्टोर पर भी 74,600 रुपये कीमत पर लिस्ट किया गया है। वहीं, ICICI बैंक या फिर SBI बैंक क्रेडिट कार्ड्स से भुगतान की स्थिति में 4000 रुपये का का इंस्टेंट कैशबैक ऑफर मिल रहा है और डिवाइस की कीमत 70,600 रुपये रह जाएगी। अब उस शर्त का जिक्र करते हैं, जिसके साथ आपको iPhone 15 बेहद सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है।
शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर बताया गया है कि अगर ग्राहकों के पास iPhone 12 या इसके बाद लॉन्च हुए मॉडल हैं तो एक्सचेंज डिस्काउंट के साथ बंपर छूट मिल सकती है। iPhone 12 एक्सचेंज करने पर 20,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है। इसके अलावा 6000 रुपये का एक्सट्रा डिस्काउंट भी एक्सचेंज बोनस ऑफर के साथ क्लेम किया जा सकता है, जिसके बाद iPhone 15 की कीमत 44,600 रुपये रह जाएगी।
एक्सचेंज ऑफर के अलावा ये विकल्प
अगर आपके पास एक्सचेंज करने के लिए iPhone 12 नहीं है तो आप Vijay Sales का रुख कर सकते हैं। यहां iPhone 12 का बेस 128GB स्टोरेज वाला मॉडल 69,690 रुपये में लिस्टेड है। इसके अलावा ICICI बैंक या फिर SBI बैंक कार्ड्स की मदद से भुगतान की स्थिति में 4000 रुपये का एक्सट्रा डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके बाद फोन की कीमत केवल 65,690 रुपये रह जाएगी।