Doonhorizon

Today's Paper

Today's Paper

iQOO 12 अब 7000 रुपये सस्ता, iQOO 13 के आने से हुआ ये कमाल

iQOO 12 5G पर अमेजन पर इन दिनों डिस्काउंट चल रहा है। दरअसल इस फोन की प्राइस 59,999 रूपये है। लेकिन ऑफर के चलते मात्र 52,999 रूपये में सेल हो रहा है। 
iQOO 12 अब 7000 रुपये सस्ता, iQOO 13 के आने से हुआ ये कमाल
iQOO 12 अब 7000 रुपये सस्ता, iQOO 13 के आने से हुआ ये कमाल

IQOO 12 5G : कुछ दिनों पहले है iQOO 13 भारत में लॉन्च हुआ है। लेकिन इसके लॉन्च के बाद अब iQOO 12 5G के प्राइस में भारी गिरावट देखने को मिली है। अगर आप इन दिनों में iQOO 12 5G खरीदते है तो आपको फ़्लैट 7,000 रूपये का डिस्काउंट मिल जायेगा। कंपनी इसमें 12 जीबी की रैम ऑफर करती है। आइये इस फोन पर मिल रही ऑफर के बारे में जान लेते है।

iQOO 12 5G Discount

iQOO 12 5G पर अमेजन पर इन दिनों डिस्काउंट चल रहा है। दरअसल इस फोन की प्राइस 59,999 रूपये है। लेकिन ऑफर के चलते मात्र 52,999 रूपये में सेल हो रहा है। इस फोन पर आपको बैंक डिस्काउंट भी मिल जायेगा। अगर आप चुनिंदा बैंक के क्रेडिट कार्ड से भुगतान करते है तो आपको 1000 से 2000 रूपये का और डिस्काउंट मिल जायेगा।

कुल मिलाकर आपको सीधे 7,000 रूपये की छुट मिल जाएगी। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए आज ही अमेजन विजिट करे।

iQOO 12 5G Features

अगर बात की जाए iQOO 12 5G फोन में मिलने वाले फीचर्स के बारे में तो इसमें आपको 6.78 इंच की डिस्प्ले मिल जाती है। जो 144 HZ रिफ्रेश रेट के साथ मिलेगी। इसमें QHD प्लस AMOLED डिस्प्ले होगी। अगर बात करे प्रोसेसर की तो Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है।

जो हाई परफॉर्मेंस और गेमिंग के लिए शानदार माना जा सकता है। इसमें फोटोग्राफी के लिए 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इसके अलावा सेल्फी कैमरा 12 एमपी का होगा। अगर बात की जाए बैटरी के बारे में तो बैटरी 5000 mAh की दी गई है। जो 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट और 120W वायर्ड सपोर्ट के साथ मिलेगी।

इस फोन में आपको भर भर के एक से बढ़कर एक फीचर्स मिल जाएगे। अगर आप iQOO 12 5G फोन खरीदने का मुड बना चुके है तो आज ही अमेजन पर विजिट करके इस फोन पर चल रही ऑफर का लाभ ले।

OMG! ASUS ROG 5s अब ₹25,000 सस्ता! गेमर्स के लिए सुनहरा मौका

Share this story