Doonhorizon

Today's Paper

Today's Paper

iQOO 13 : 30 मिनट में फुल चार्ज और 2 दिन का बैकअप, 50MP ट्रिपल कैमरा और कीमत भी कम

iQoo 13 फोन दो वेरिएंट 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज एवं 16 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज के साथ पेश होगा। इसकी कीमत क्रमश: 54,999 रूपये और 59,999 रूपये रहने वाली है।
iQOO 13 : 30 मिनट में फुल चार्ज और 2 दिन का बैकअप, 50MP ट्रिपल कैमरा और कीमत भी कम 
iQOO 13 : 30 मिनट में फुल चार्ज और 2 दिन का बैकअप, 50MP ट्रिपल कैमरा और कीमत भी कम 

iQOO 13 : आईक्यू ने आखिरकार अपना दमदार स्मार्टफोन iQoo 13 भारत में लॉन्च कर दिया। अब बस इस फोन की बिक्री होना शुरू नही हुई है। लेकिन इसकी बिक्री 11 दिसंबर से शुरू हो जाएगी। ग्राहक अमेजन और आईक्यू की ऑफिशियल वेबसाइट पर से iQoo 13 फोन खरीद पाएगे। इन दिनों iQoo 13 काफी सुर्खियाँ बटोर रहा है। क्योंकि इसमें दमदार फीचर्स के साथ शानदार लुक भी होने वाला है। इसकी बॉडी पर काफी अच्छा फिनिश वर्क किया गया है। आइये iQoo 13 के बारे में थोडा डिटेल्स में जान लेते है।

भारत में है कितनी कीमत

iQoo 13 फोन दो वेरिएंट 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज एवं 16 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज के साथ पेश होगा। इसकी कीमत क्रमश: 54,999 रूपये और 59,999 रूपये रहने वाली है।

iQoo 13 डिस्प्ले

iQoo 13 में 6.82 इंच की 8T LTPO 2.0 AMOLED डिस्प्ले दी गई है। जो 144 HZ का रिफ्रेश रेट प्रदान करेगी।

iQoo 13 प्रोसेसर

iQoo 13 में लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट SoC प्रोसेसर होगा। जो फोन को हाई स्पीड चलाने में मदद करेगा।

iQoo 13 कैमरा

iQoo 13 फोन के बैक साइड 50 एमपी के तीन कैमरा होगे। जो फोटोग्राफी के लिए यूज किये जा सकते है। इसके अलावा सेल्फी लेने के लिए 32 एमपी का फ्रंट कैमरा होगा।

iQoo 13 बैटरी

अगर बात की जाए बैटरी के बारे में तो बैटरी 6000 mAh की रहने वाली है। जो 120W फ़ास्ट चार्जिग सपोर्ट के साथ मिलेगी। यह फोन मात्र 30 मिनट में चार्ज हो जायेगा और 2 दिन तक चलने की क्षमता रखेगा।

iQoo 13 अन्य फीचर्स

iQoo 13 में मिलने वाले अन्य फीचर्स की बात की जाए तो कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, Wi-Fi 7, ब्लूटूथ 5.4, NFC, GPS और USB 3.2 Gen 1 टाइप-C पोर्ट शामिल होगे। इस फोन को IP69 रेटिंग मिली हुई है। इस वजह से धुल पानी में भी बचा रहेगा।

Share this story