Itel S23+ : 15,000 से कम में मिल रहा कर्व्ड डिस्प्ले स्मार्टफोन, अब हर कोई खरीद सकता है प्रीमियम फोन
Itel S23+ : इन दिनों फ़्लैट डिस्प्ले की जगह अधिकतर लोग कर्व डिस्प्ले वाला फोन पसंद कर रहे है। लेकिन फ़्लैट डिस्प्ले के मुकाबले कर्व डिस्प्ले वाले फोन थोड़े महंगे भी होते है। इस वजह से फिर हमें बजट को ध्यान में रखते हुए मज़बूरी में फ़्लैट डिस्प्ले वाला फोन ही खरीदना पड़ता है।
लेकिन एक कंपनी है जो आपको किफायती दाम में कर्व डिस्प्ले वाला फोन ऑफर कर रही है। दरअसल Itel S23+ फोन इन दिनों काफी पॉपुलर फोन माना जा रहा है। इस फोन में फिनिशिंग के साथ स्टाइलिश कर्व डिस्प्ले दी गई है और फोन की प्राइस 15,000 से भी कम है। आइये Itel S23+ फोन में मिलने वाले कुछ फीचर्स के बारे में जान लेते है।
Itel S23+ में मिलने वाले कुछ फीचर्स
Itel S23+ में आपको 6.78-इंच AMOLED कर्व्ड स्क्रीन डिस्प्ले मिल जाएगी। अगर बात की जाए प्रोसेसर की तो यूनिसोक टाइगर T616 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। सेल्फी खीचने के लिए कंपनी ने 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। जबकि फोटोग्राफी के लिए 50 एमपी का रियर कैमरा दिया गया है।
Itel S23+ फोन में दमदार 8 जीबी की रैम और 256 जीबी का तगड़ा स्टोरेज दिया गया है। इसमें आपको 5000 mAh की बैटरी 18W चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिल जाएगी। यह फोन एलिमेंटल ब्लू और लेक सियान कलर में उपलब्ध है।
Itel S23+ की कीमत
Itel S23+ की कीमत मात्र 13,999 रूपये है। आप अमेजन पर से इस फोन को खरीद सकते है। अगर आप कुछ बैंक ऑफर का बेनेफिट्स लेते है तो यह फोन आपको और भी सस्ते में मिल जायेगा। इतने कम प्राइस में कर्व डिस्प्ले वाला फोन मिलना आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है।
इसमें फीचर्स भी तगड़े दिए गए है। इसलिए Itel S23+ फोन आपके लिए पैसा वसूल फोन माना जा सकता है। तो आज ही अमेजन पर विजिट करे और Itel S23+ फोन बुक करवाए।