अब फोल्डेबल फोन भी आम आदमी की पहुंच में! पॉपुलर ब्रांड ने पेश किया किफायती फोल्डेबल स्मार्टफोन
आज चीन में हुए इवेंट में Honor ने अपने दो फोल्डेबल फोन - Magic Vs 3 और Magic V3 से पर्दा उठा दिया है। वे पिछले साल के Magic Vs2 और Magic V2 के अपग्रेड वेरिएंट है। दोनों डिवाइस अपने पिछले मॉडल की तुलना में नए डिजाइन और ढेर सारे अपग्रेड किए गए स्पेसिफिकेशन के साथ आते हैं।
कहा जा रहा है कि इनका मुकाबला सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 6, वनप्लस ओपन, ओप्पो फाइंड एन3 समेत बाजार में मौजूद अन्य बुक स्टाइल फोल्डेबल फोन से देखने को मिलेगा। यहां हम आपको Honor Magic Vs 3 के बारे में बता रहे हैं। चलिए देखते हैं कितनी है इसकी कीमत और क्या है इसमें खास
चलिए एक नजर डालते हैं Honor Magic Vs 3 के स्पेसिफिकेशन पर:
दो डिस्प्ले और दोनों एमोलेड
ऑनर मैजिक वीएस 3 के फ्रंट में पतले बेजल्स के साथ 6.43 इंच का कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 2376x1060 पिक्सेल और पीक ब्राइटनेस 2,500 निट्स है। इसमें अंदर भी यही पैनल है, जिसका साइज 7.8 इंच है और इसमें 2344x2156 पिक्सेल रिजॉल्यूशन और 1600 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। दोनों स्क्रीन में 120 हर्ट्ज LTPO रिफ्रेश रेट है और ये एचडीआर विविड को सपोर्ट करते हैं।
लाइटवेट और मजबूत भी
डिजाइन की बात करें तो, ऑनर मैजिक वीएस 3 में एक स्लिम प्रोफाइल है, जो फोल्ड होने पर 9.7 एमएम पतला हो जाता है और खुलने पर 4.65 एमएम पतला हो जाता है। इसका वजन केवल 229 ग्राम है। बैक पैनल में एक फैला हुआ रैक्टेंगुलर कैमरा आइलैंड है, जो ब्लैक और सिल्वर कलर में है जो इसे डुअल-टोन लुक देता है। इसका पावर बटन, साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर का भी काम करता है। फोल्डेबल फोन ब्रांड के लुबन टाइटेनियम हिंज और शील्ड स्टील से लैस है जो इसे मजबूत और लाइटवेट बनाता है।
फोन में कुल पांच दमदार कैमरे
फोटोग्राफी करने के लिए, Honor Magic Vs 3 में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं, जिसमें OIS इनेबल 50 मेगापिक्सेल मेन सेंसर, 40 मेगापिक्सेल अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 5x ऑप्टिकल और 50x डिजिटल जूम के साथ 8 मेगापिक्सेल पेरिस्कोप कैमरा लेंस है। प्राइमरी और पेरिस्कोप लेंस भी OIS को सपोर्ट करते हैं। अंदर और बाहर की स्क्रीन पर सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सेल और 8 मेगापिक्सेल कैमरा सेंसर लगे हैं।
हैवी रैम और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
हार्डवेयर की बात करें तो, फोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 16GB तक रैम और 1TB तक स्टोरेज है। फोन में 5000mAh की बैटरी यूनिट है, जो 66W चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें स्टेबल कनेक्टिविटी और प्राइवेसी प्रोटेक्शन के लिए RF एन्हांसमेंट और सिक्योरिटी चिप भी है। डिवाइस मैजिकओएस 8.0 पर चलता है जिसमें स्प्लिट स्क्रीन जैसे धांसू फीचर भी मिलते हैं।
इतनी है अलग-अलग वेरिएंट की कीमत
कंपनी ने ऑनर मैजिक वीएस 3 को किलियन स्नो, टुंड्रा ग्रीन और वेलवेट ब्लैक कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है। इसकी कीमत 12GB+256GB वैरिएंट के लिए CNY 6,999 (करीब 80,500 रुपये), 12GB+512GB वेरिएंट के लिए CNY 7,699 (करीब 88,500 रुपये) और 16GB+1TB वेरिएंट के लिए CNY 8,699 (करीब 1 लाख रुपये) है। इसकी बिक्री 19 जुलाई से शुरू होगी।