Doonhorizon

Today's Paper

Today's Paper

Oppo Find X8 सीरीज की पहली सेल में धमाका, 10% कैशबैक संग मिल रहा और भी बहुत कुछ

दरअसल Oppo Find X8 Series आज ही सेल के लिए रखा गया है। इस वजह से कंपनी तगड़ा ऑफर दे रही है। हो सकता है यह ऑफर आने वाले दिनों में समाप्त भी हो सकते है। Oppo Find X8 Series में कंपनी ने  OPPO Find X8 Pro फोन लॉन्च किया है।
Oppo Find X8 सीरीज की पहली सेल में धमाका, 10% कैशबैक संग मिल रहा और भी बहुत कुछ
Oppo Find X8 सीरीज की पहली सेल में धमाका, 10% कैशबैक संग मिल रहा और भी बहुत कुछ

Oppo Find X8 Series : स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने आज से कुछ दिनों पहले Oppo Find X8 Series के फोन भारतीय बाजार में लॉन्च किये थे। लेकिन इसका सेल शुरू नही हुआ था। लेकिन अब फाइनली आज से Oppo Find X8 Series का सेल शुरू हो चूका है।

कंपनी पहले सेल में  ग्राहकों को काफी फायदा करवा रही है। जिसमे बैंक ऑफर से लेकर कैशबैक सभी शामिल है। अगर आप पहली सेल में Oppo Find X8 Series के फोन खरीदते है तो आपको काफी अच्छा फायदा हो जायेगा। आइये Oppo Find X8 Series पर मिल रही ऑफर के बारे में जान लेते है।

Oppo Find X8 Series फर्स्ट सेल ऑफर

दरअसल Oppo Find X8 Series आज ही सेल के लिए रखा गया है। इस वजह से कंपनी तगड़ा ऑफर दे रही है। हो सकता है यह ऑफर आने वाले दिनों में समाप्त भी हो सकते है। Oppo Find X8 Series में कंपनी ने  OPPO Find X8 Pro फोन लॉन्च किया है। इस फोन के 16 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज की प्राइस 99,999 रूपये है।

लेकिन फर्स्ट सेल में आप सभी ऑफर का लाभ लेकर मात्र 82,000 रूपये में खरीद सकते है। इसके अलावा कंपनी ने  OPPO Find X8 भी लॉन्च किया है। यह प्रो वर्जन नही है इसकी कीमत 69,999 रूपये है। लेकिन सभी ऑफर का लाभ लेकर इस फोन को 55 हजार रूपये तक खरीदा जा सकता है। इसमें कंपनी ने 12 जीबी रैम और 256 जीबी का स्टोरेज प्रदान किया है।

मिल रहे है डिस्काउंट ऑफर

आप बैंक ऑफर का लाभ लेकर 10% तक का कैशबैक भी ले सकते है। अगर आप SBI, HDFC Bank, Kotak Bank, Bank of Baroda और IDFC First Bank के कार्ड से पेमेंट करते है तो आपको 10% का और कैशबैक मिल जाता है। कंपनी ग्राहकों को शुरुआत में 5000 रूपये तक का एक्सचेंज बोनस भी दे रही है। अगर किसी के पास फाइनेंस इश्यु है तो आसान किस्तों में भी यह फोन खरीदे जा सकते है।

Share this story