Doonhorizon

Today's Paper

Today's Paper

Phantom V Flip 2 : 35,000 में मिल रहा है फोल्डेबल फोन, फीचर्स इतने जबरदस्त कि आप रह जाएंगे दंग

Phantom V Fold 2 फोन भारतीय बाजार में कुछ दिन पहले ही लॉन्च हुआ है। कंपनी ने काफी किफायती दाम के साथ पेश किया है। यह एक फोल्डेबल फोन होगा। 
Phantom V Flip 2 : 35,000 में मिल रहा है फोल्डेबल फोन, फीचर्स इतने जबरदस्त कि आप रह जाएंगे दंग
Phantom V Flip 2 : 35,000 में मिल रहा है फोल्डेबल फोन, फीचर्स इतने जबरदस्त कि आप रह जाएंगे दंग

Phantom V Fold 2 : क्या आप फोल्डेबल फोन खरीदने के बारे में सोच रहे है। लेकिन बजट नही बन रहा है। तो चिंता करने की जरूरत नही है। क्योंकि अब मार्केट में 35,000 रूपये से भी कम में फोल्डेबल फोन लॉन्च हो गए है। अब टेक मार्कट में सस्ते में फोल्डेबल फोन पेश हो रहे है।

आइये शानदार और हाईटेक कम कीमत वाले फोल्डेबल फोन के बारे में जान लेते है।

Phantom V Fold 2

Phantom V Fold 2 फोन भारतीय बाजार में कुछ दिन पहले ही लॉन्च हुआ है। कंपनी ने काफी किफायती दाम के साथ पेश किया है। यह एक फोल्डेबल फोन होगा। इसमें मिलने वाले फीचर्स की बात की जाए तो डिस्प्ले में 7.85 इंच की AMOLED डिस्प्ले होगी। जो 120 HZ का रिफ्रेश रेट प्रदान करेगी।

इसके अलावा 6.45 इंच की कवर डिस्प्ले होगी। इसमें आपको MediaTek Dimensity 9000+ चिपसेट प्रोसेसर मिल जायेगा। इसके अलावा रियर कैमरा 50 एमपी का और फ्रंट कैमरा 32 एमपी का होगा। इसमें कंपनी ने 5750 mAh की बैटरी प्रदान की है।

Phantom V Flip 2

यह एक फ्लिप फोन होने वाला है। इसमें प्राइमरी डिस्प्ले 6.9 इंच की LTPO AMOLED डिस्प्ले होगी। इसके अलावा रियर पैनल के साथ 3.64 इंच की डिस्प्ले मिल जाएगी। कंपनी ने इसमें MediaTek Dimensity 8020 चिपसेट प्रोसेसर दिया है। इसमें 8 जीबी रैम और 256 जीबी का स्टोरेज मिल जायेगा।

अगर बात की जाए कैमरा के बारे में तो 50 एमपी का रियर कैमरा होगा। जबकि फ्रंट कैमरा 32 मेगापिक्सल का होगा। इसमें मिलने वाली बैटरी 4720 mAh की होगी। जो 70W फ़ास्टचार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलेगी।

Phantom V Fold 2 और Phantom V Flip 2 कीमत

अगर बात की जाए कीमत की तो Phantom V Flip 2 की कीमत ₹34,999 और Phantom V Fold 2 की कीमत ₹79,999 रूपये के करीब रहने वाली है। इस फोन की सेल 13 दिसंबर से शुरू होने वाली है। आप फ्लिपकार्ट पर से इन दोनों फोन को खरीद पाएगे।

Share this story