Realme GT 7 Pro : Realme का 50MP कैमरा धमाका, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश!
Realme GT 7 Pro : भारत के फोन में बाजार में जहां क से बढ़कर एक फीचर्स के फोन धमाका मचा रहे है तो वही realme ने भी अपने एक शानदार फोन को बाजार में उतारने का फैसला ले लिया है। realme की ओर से हाल ही में फ्लैगशिप स्मार्टफोन realme GT 7 Pro को चीन में लॉन्च कर दिया है जिसमें आपको की शानदार खूबियां देखने को मिलेंगी। यदि आप इस फओन को खरीदने के बारे में सोच रहे है तो आइए जानते है इसकी खासियत के साथ कीमत के बारे में..
Realme GT 7 Pro के फीचर्स
realme GT 7 Pro के फीचर्स के बारे में बात करे तो इस फोन में इसका डिस्प्ले 6.78 इंच का OLED प्लस के साथ दिया गया है। जिसका फ्रेम रेजॉलूशन 2780×1264 पिक्सल्स का और, पीक ब्राइटनैस 6000 निट्स है। इस फोन में 12 जीबी और 16 जीबी रैम के साथ 1 टीबी तक स्टोरेज देखने को मिलता है। यह फोन एंड्रॉयड 15 पर रन करता है
Realme GT 7 Pro का कैमरा
realme GT 7 Pro के कैमरे के बारे में बात करे तो इसमें तीम कैमरे देखने को मिलेगें। जिसमें पहला कैमरा 50-मेगापिक्सल + दूसरा कैमरा 8-मेगापिक्सल + औक तीसरा कैमरा 50-मेगापिक्सल का दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिग के लिए 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है।
Realme GT 7 Pro Price
realme GT 7 Pro की कीमत के बारे में बात करें तो इसमें 12GB + 256GB मॉडल की कीमत 3699 युआन करीब 43 हजार रुपये हैं। 16GB+256GB वाले वेरिएंट की कीमत 3899 युआन यानी करीब 46 हजार रुपये. 12GB+512GB वाले वेरिएंट की कीमत 3999 युआन यानी करीब 47 हजार रुपये, 16GB+512GB वाले वेरिएंट की कीमत 4299 युआन, करीब 50 हजार रुपये और 16GB+1TB वाले वेरिएंट की कीमत 4799 युआन करीब 56 हजार रुपये है। फोन में 6500 एमएएच की बैटरी दी गई है