अब भूल जाईये AC! आराम से दीवार पर टंग जाएगा ये सस्ता Cooler, कम बजट में घर को बना डालेगा कश्मीर

बरसात का मौसम अब आ चुका है, लेकिन फिर भी उमस भरी गर्मी ने लोगों का जीना बेहाल कर रखा है। अक्सर बारिश के बाद बहुत ज़्यादा उमस हो जाती है जिसे बर्दाश्त करना मुश्किल हो जाता है। 
अब भूल जाईये AC! आराम से दीवार पर टंग जाएगा ये सस्ता Cooler, कम बजट में घर को बना डालेगा कश्मीर

बरसात का मौसम अब आ चुका है, लेकिन फिर भी उमस भरी गर्मी ने लोगों का जीना बेहाल कर रखा है। अक्सर बारिश के बाद बहुत ज़्यादा उमस हो जाती है जिसे बर्दाश्त करना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में हर कोई एसी की हवा भी नहीं खा सकता है।

क्योंकि यह कुछ लोगों के बजट के बाहर है। ऐसे में हम आपको एक ऐसे कूलर के बारे में बताने जा रहे हैं जो की एसी को भी फैल कर देगा। यह Symphony कंपनी द्वारा लॉन्च किया गया नया कूलर है, जिसे आप बड़े आराम से दीवार पर भी टांग सकते हैं।

रिमोट से होगा सारा काम

इस कूलर का नाम Symphony Cloud है और यह कूलर बिलकुल ही एक Split AC के जैसा ही लगता है। इस कूलर को आप आराम से रिमोट की मदद से भी कंट्रोल कर सकते हैं और इसमें आपको बार बार पानी डालने की भी ज़रुरत नहीं पड़ेगी।

Symphony Cloud Personal Cooler की कैपेसीटी लगभग 15 लीटर तक की है। यानी की आप इसमें 15 लिटर तक पानी आराम से भर सकते हैं और यह कूलर लगभग 2000 sq ft के एरिया तक ठंडक देता है।

यह थ्री साइड कूलिंग पैड के साथ आता है और बहुत तेज गर्मी में भी यह घर को ठंडा कर सकता है। ह्यूमिडिटी को दूर करने के लिए इसमें Dehumidifying सिस्टम भी दिया गया है। यह कूलर रिमोट से काम करता है इसलिए इसे कंट्रोल करने के लिए आप को बार बार उठना नहीं पड़ेगा।

Symphony Cloud Personal Cooler with Remote की लॉन्चिंग कीमत वैसे तो 14,999 रुपये है, लेकिन अगर आप फ्लिपकार्ट से इसे खरीदते हैं तो यह मात्र 11,899 रुपये में आप को मिल सकता है। यानी की  आप को इस कूलर पर 20 प्रतिशत तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

Share this story