Doonhorizon

Today's Paper

Today's Paper

Jio launches Rs 11 plan : 11 रुपये में 10GB डेटा और फ्री में मूवीज, जियो ने सचमुच मचाया तहलका

Jio launches Rs 11 plan : दरअसल इन दिनों जियो ने एक 11 रूपये वाला रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है। जो प्रीपेड और पोस्टपेड़ दोनों यूजर के लिए उपयोगी साबित होने वाला है। अगर आप जियो का 11 रूपये वाला रिचार्ज प्लान करवाते है तो कंपनी आपको 10 जीबी नेट डाटा देती है। 
Jio launches Rs 11 plan : 11 रुपये में 10GB डेटा और फ्री में मूवीज, जियो ने सचमुच मचाया तहलका
Jio launches Rs 11 plan : 11 रुपये में 10GB डेटा और फ्री में मूवीज, जियो ने सचमुच मचाया तहलका

Jio launches Rs 11 plan : अगर आप जियो यूजर्स है तो आप पर खुशियों की बारिश बरस सकती है। क्योंकि जियो अपने ग्राहकों को खुश करने के लिए न्यू न्यू प्लान लेकर आता रहता है। इन दिनों जियो ने सबसे सस्ता नेट डाटा प्लान लॉन्च किया है। जिसे जान आप खुश हो जाएगे। अगर आप जियो यूजर्स है तो इस 11 रूपये वाले प्लान के बारे में जान लीजिए।

जियो ने लॉन्च किया 11 रूपये वाला प्लान

दरअसल इन दिनों जियो ने एक 11 रूपये वाला रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है। जो प्रीपेड और पोस्टपेड़ दोनों यूजर के लिए उपयोगी साबित होने वाला है। अगर आप जियो का 11 रूपये वाला रिचार्ज प्लान करवाते है तो कंपनी आपको 10 जीबी नेट डाटा देती है। अगर आपका डेली नेट डाटा खत्म हो जाता है तो 11 रूपये का रिचार्ज करके 10 जीबी नेट डाटा ले सकते है। लेकिन डेली नेट डाटा खत्म नही हुआ फिर भी 11 रूपये वाला यह रिचार्ज प्लान करके 10 जीबी नेट डाटा ले सकते है।

कितनी होगी वैलिडिटी

अगर बात की जाए वैलिडिटी के बारे में तो 11 रूपये का रिचार्ज करने के बाद 10 जीबी डाटा दिया जायेगा। लेकिन इसकी वैलिडिट 1 घंटे की होगी। यानी की आपको 1 घंटे में डाटा खत्म करना होगा इसके बाद बचा हुआ डाटा खत्म हो जायेगा। लेकिन आप 1 घंटे में मिल रहे डाटा से मूवीज आदि डाउनलोड कर सकते है। इंटरनेट पर कोई बड़ी फाइल डाउनलोड करनी है तो वह भी हो जाएगी।

वैसे भी 12 से 15 रूपये का रिचार्ज करवाने पर पर कंपनी आपको 1 जीबी डाटा एक दिन के लिए देती है। ऐसे में अगर आपको 11 रूपये में 10 जीबी डाटा मिलता है तो यह आपके लिए अच्छी मानी जा सकती है। इस डाटा से इंटरनेट सर्फिंग कर सकते है। इसके अलावा मूवी आदि डाउनलोड और ऑनलाइन देख सकते है।

Share this story