Doonhorizon

Today's Paper

Today's Paper

सर्दियों में गीजर-हीटर इस्तेमाल करने का जानिये सही तरीका, बिजली बिल हो जाएगा एकदम आधा

घर के लिए कोई भी बिजली उपकरण सिर्फ फाइव स्टार रेटिंग वाला ही खरीदे। अगर आपके घर में लगा हुआ गीजर फाइव स्टार रेटिंग नही है तो ऐसे में आपको तुरंत ही फाइव स्टार रेटिंग गीजर ले लेना चाहिए। फाइव स्टार रेटिंग उपकरण बिजली बिल को काफी हद तक कम कर देते है।
सर्दियों में गीजर-हीटर इस्तेमाल करने का जानिये सही तरीका, बिजली बिल हो जाएगा एकदम आधा
सर्दियों में गीजर-हीटर इस्तेमाल करने का जानिये सही तरीका, बिजली बिल हो जाएगा एकदम आधा 

How To Reduce Electricity Bill : अब धीरे धीरे सर्दी का मौसम शुरू हो रहा है। ठंडी में नहाने के लिए अब अधिकतर लोगो को गर्म पानी की जरूरत पड़ती है। ऐसे में हम घर में लगे गीजर या हीटर से पानी गर्म करते है। लेकिन बड़ी समस्या यह है की गीजर या हीटर चलाने से बिजली का बिल काफी अधिक आता है।

इससे हमारा बजट कई बार डामाडोल हो जाता है। लेकिन आज हम आपको तीन ऐसी ट्रिक बताने वाले है। जिससे गीजर और हीटर का यूज करने के बाद भी बिजली बिल आधा आएगा।

यूज करें फाइव स्टार रेटिंग गीजर

घर के लिए कोई भी बिजली उपकरण सिर्फ फाइव स्टार रेटिंग वाला ही खरीदे। अगर आपके घर में लगा हुआ गीजर फाइव स्टार रेटिंग नही है तो ऐसे में आपको तुरंत ही फाइव स्टार रेटिंग गीजर ले लेना चाहिए। फाइव स्टार रेटिंग उपकरण बिजली बिल को काफी हद तक कम कर देते है।

हाई कैपिसिटी वाला गीजर खरीदे

अधिक बिजली बिल से बचने के लिए आपको हाई कैपिसिटी वाले गीजर का यूज करना चाहिए। ऐसे गीजर से एक बार पानी गर्म करने के बाद लंबे समय तक पानी गर्म ही रहता है। इससे आपको बार-बार पानी गर्म करने के लिए बिजली का यूज नही करना होगा। ऐसा करने से आपका बिजली बिल आधे से भी कम आने लगेगा।

लगातार गीजर चालु ना रखे

गीजर को लगातार चालू रखने से भी बिजली की खपत ज्यादा होती है। एक बार पानी गर्म हो जाने के बाद गीजर को बंद कर दे। लगातार गीजर चालु रखने से गीजर से बिजली की खपत तो ज्यादा होती है। लेकिन साथ साथ इससे गीजर फटने का भी डर बना रहता है। इसलिए पानी गर्म हो जाने के बाद गीजर बंद कर दे। हो सके तो ऑटोमेटिक बंद होने वाला गीजर यूज करे। इससे पानी गर्म होने के बाद गीजर अपने आप बंद हो जायेगा।

Share this story