Doonhorizon

Today's Paper

Today's Paper

तोड़ दिया रिकॉर्ड! BSNL ने पेश किया भारत का सबसे सस्ता 2GB डेटा प्लान

BSNL के कई ऐसे प्रीपेड प्लान (Prepaid Plan) हैं जो जियो (Jio) और एयरटेल (Airtel) का भी पसीना निकाल रहे हैं. 
तोड़ दिया रिकॉर्ड! BSNL ने पेश किया भारत का सबसे सस्ता 2GB डेटा प्लान
तोड़ दिया रिकॉर्ड! BSNL ने पेश किया भारत का सबसे सस्ता 2GB डेटा प्लान

वैसे भी जब से जियो,(Jio) एयरटेल (Airtel) ने अपने रिचार्ज प्लान की कीमतों में इजाफा किया है, तभी से BSNL यूजर्स के चेहरे पर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. BSNL के दो प्लान 485 रुपये और और 199 रुपये वाले ऐसे हैं जो यूजर्स का दिल धड़का रहे हैं.

आप आराम से इन प्लान्स को करवाकर छप्परफाड़ सुविधाओं का फायदा उठा सकते हैं, जिससे किसी तरह की दिक्कत नहीं होने वाली है. आपने रिचार्ज प्लान (Recharge Plan) नहीं कराया तो फिर पछतावा करना होगा, क्योंकि बार-बार ऐसे ऑफर नहीं आते हैं.इन दोनों प्रीपेड प्लान्स (Prepaid Plans) में क्या-क्या सुविधाएं मिल रही हैं, यह सब आसानी से जान सकते हैं जिसके लिए ध्यान से आर्टिकल पढ़ना होगा.

485 रुपये वाला प्रीपेड प्लान मचा रहा तहलका

भारत की सरकारी BSNL के 485 रुपये वाले प्रीपेड प्लान (Prepaid Plan) में कई शानदार सुविधाएं दी जा रही हैं. इस प्लान में यूजर्स को प्रतिदिन 2GB डेटा की सुविधा दी जा रही है. इसके अलावा यूजर्स को प्लान में 80 दिन की वैलिडिटी और अनलिमिटेड कॉलिंग (Unlimited calling) की भी सुविधा दी जा रही है. इतना ही नहीं यूजर्स के लिए BSNL प्लान में अतिरिक्त 100 एसएमएस रोजाना दिए जा रहे हैं.

प्लान में सबसे खास बात कि अगर प्रतिदिन डेटा लिमिट खत्म हो जाए तो इंटरनेट आराम से चलता रहेगा. प्रतिदिन डेटा लिमिट खत्म होने के बाद आपको 40KBPS की रफ्तार से इंटरनेट चलता रहेगा. इससे यूजर्स को किसी तरह की परेशानी नहीं होने वाली है.

199 वाला प्लान भी बना पसंद

BSNL के 199 रुपये वाले प्रीपेड प्लान (Prepaid Plan) में भी यूजर्स को एक साथ कई फायदे मिल रहे हैं, जो किसी सुनहरे ऑफर की तरह है. इस प्लान में यूजर्स को 30 दिन की वैलिडिटी दी जा रही है. इसके साथ ही प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा भी मुहैया कराई जा रही है.सबसे खास बात की यूजर्स को 2GB डेटा भी प्रतिदिन के हिसाब से दिया जा रहा है.

इसलिए जरूरी है कि आप बिल्कुल भी रिचार्ज कराने का मौका हाथ से ना जाने दें. इस प्लान का रोजाना का खर्च निकाले तो करीब 7 रुपये प्रतिदिन आएगा. आप फटाफट यह काम करवा सकते हैं, जो किसी बढ़िया मौके की तरह है.

Share this story