Bhojpuri Dance Video : Deepika Tripathi पर आया Khesari Lal Yadav का दिल, फर्श पर पटक कर किया ऐसा, फैंस गुस्साए

Bhojpuri Dance Video : वायरल गाने के बोल है “जवानी बा सरेंडर”। वायरल गाना खेसारी लाल यादव की ही फिल्म दबंग सरकार का है। वायरल हो रहे गाने में अभिनेता के साथ दीपिका त्रिपाठी में दिखाई दे रही है। वायरल गाने को खुशबू जैन ने गाया है।
Bhojpuri Dance Video : Deepika Tripathi पर आया Khesari Lal Yadav का दिल, फर्श पर पटक कर किया ऐसा, फैंस गुस्साए
Bhojpuri Dance Video : Deepika Tripathi पर आया Khesari Lal Yadav का दिल, फर्श पर पटक कर किया ऐसा, फैंस गुस्साए

Bhojpuri Dance Video : एक्टर खेसारी लाल यादव भोजपुरी सिनेमा जगत में एक जाना-पहचाना नाम बन गए हैं. अब एक्टर किसी पहचान के मोहताज नहीं, वो खुद एक ब्रांड बन गए हैं. एक्टर खेसारी लाल यादव आज जहां भी हैं अपनी मेहनत के दम पर हैं. इस बात में एक्टर की जबरदस्त मेहनत छिपी है कि एक्टर ने खुद को फर्श पर स्थापित किया है.

तभी तो भोजपुरी सिनेमा जगत के दर्शकों के अलावा देश के अन्य हिस्सों में भी खेसारी लाल यादव की लंबी-चौड़ी फैन फॉलोइंग है. अभिनेता खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के गाने आते ही तुरंत वायरल हो जाते हैं।

वायरल गाने के बोल है “जवानी बा सरेंडर”। वायरल गाना खेसारी लाल यादव की ही फिल्म दबंग सरकार का है। वायरल हो रहे गाने में अभिनेता के साथ दीपिका त्रिपाठी में दिखाई दे रही है। वायरल गाने को खुशबू जैन ने गाया है।

वहीं वायरल हो रहे गाने के लिरिक्स प्यारेलाल यादव ने तैयार किए हैं और म्यूजिक धनंजय मिश्रा ने बनाया है। वायरल गाने को यासीन फिल्म नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है।

Share this story