ट्रेंडिंग

‘तुझे 40 साल गोद में पालकर बड़ा किया है’, रणबीर कपूर से बोले अर्जुन कपूर

Editor
30 Sep 2022 7:09 AM GMT
‘तुझे 40 साल गोद में पालकर बड़ा किया है’, रणबीर कपूर से बोले अर्जुन कपूर
x
रणबीर कपूर के 40 वें जन्मदिन पर सभी लोगों ने उनको ढेर सारी बधाइयां भेजी है. उनके फैंस उनको ढेर सारी बधाइयां और कमेंट दे रहे हैं.

रणबीर कपूर के 40 वें जन्मदिन पर सभी लोगों ने उनको ढेर सारी बधाइयां भेजी है. उनके फैंस उनको ढेर सारी बधाइयां और कमेंट दे रहे हैं. वही उनकी एक क्यूट फोटो को अर्जुन कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन में ब्रह्मास्त्र का कनेक्शन दिया है और ढेर सारी शुभकामनाएं दी हैं.

रणबीर कपूर के 40 के जन्मदिन पर उनके घर के बाहर उनके फैंस उनको ढेर सारी बधाइयां देने पहुंच गए हैं. वही लोग उनके साथ अपनी सेल्फी भी ले रहे हैं. लोग उनके जन्मदिन पर उनको लाख-लाख बधाइयां दे रहे हैं.

रणबीर कपूर ने साल 2007 में सांवरिया मूवी से बॉलीवुड में कदम रखा था, जिसके डायरेक्टर संजय लीला भंसाली थे. इसके बाद रणबीर कपूर आगे ही बढ़ते चले गए. ऐसे में उनको कई सारे सेलिब्रिटी भी शुभकामना दे रहे हैं. उनकी इस लिस्ट में अर्जुन कपूर भी शामिल है.

अर्जुन कपूर ने अपनी और रणबीर कपूर की एक फोटो शेयर की है जिसमें रणबीर कपूर अर्जुन कपूर की गोद में बैठकर आंखें बंद किए हुए दिखाई दे रहे हैं. अर्जुन कपूर का यह अंदाज लोगों को काफी पसंद आ रहा है.

अर्जुन कपूर ने रणबीर कपूर के साथ ब्रह्मास्त्र से कनेक्शन निकाला और लिखा है कि “बेटा तुझे 40 साल गोद में पाला है और अब तो अग्नी बन गया. मुझे तुझ पर गर्व है.”

इसके साथ ही नीतू कपूर ने भी अपने बेटे को विश करते हुए लिखा है कि “मैं तुमसे सबसे ज्यादा प्यार करती हूं, तुम ही मेरे अग्निशस्त्र हो. यह साल तुम्हारे लिए काफी खास है. और इस खास मौके पर मुझे तुम्हारे पिता की बहुत याद आ रही है.

जिंदगी में तुम खुश रहो यही मेरी मनोकामना है.” फिलहाल रणबीर कपूर ब्रह्मास्त्र की सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं.

Next Story