21 की उम्र में Shweta Tiwari की बेटी ने उड़ाए होश, बोल्डनेस के मामले में मां को भी दी मात

टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी अपनी एक्टिंग प्रोजेक्ट्स से ज्यादा पर्सनल लाइफ और फिट बॉडी के लिए खबरों में छाई रहती हैं। आज भी श्वेता तिवारी के फिगर को देखकर इस बात का अंदाजा लगाना मुश्किल है कि उनकी 21 साल की बेटी भी है। इंडियन हो या फिर वेस्टर्न ड्रेसअप श्वेता तिवारी हर अंदाज को बखूबी कैरी करना जानती हैं।
श्वेता तिवारी अगर हॉट हैं तो उनकी बेटी पलक तिवारी इस मामले में सुपर हॉट हैं। मां की तरह ही पलक तिवारी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अक्सर तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। एक बार फिर पलक तिवारी ने कुछ ऐसा शेयर किया है, जिसको देखने के बाद फैंस की सांसें थमी रह गई है। पलक तिवारी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया है, जो कि उनके लेटेस्ट फोटोशूट का है।
इसमें पलक तिवारी को शॉर्ट और डीपनेक ड्रेस पहने देखा जा रहा है। अपनी मां श्वेता तिवारी से प्रेरणा लेते हुए पलक तिवारी ने अपने लुक को न्यूड ग्लॉसी मेकअप से कंप्लीट किया है और बालों को ओपन रखा है। पलक तिवारी का ये अवतार सोशल मीडिया यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है।
वो पलक तिवारी की तस्वीर पर जमकर प्यार लूटा रहे हैं।एक यूजर ने पलक तिवारी की फोटो पर कमेंट किया है कि वो बिल्कुल अपनी मॉम की तरह ग्लैमर्स हैं। वहीं, दूसरे यूजर ने कहा है कि पलक तिवारी ने बोल्डनेस के मामले में श्वेता तिवारी को भी मात दे दी।
वर्क फ्रंट की बात करें तो पलक तिवारी भी मां की तरह एक्टिंग की दुनिया में कदम रख चुकी हैं। पिछले दिनों उन्हें एक म्यूजिक एलब्म में देखा गया था।