

भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह की पापुलैरिटी लोगों के बीच हमेशा से ही छाई रहती है. ऐसे में अक्षरा जब स्टेज पर आती हैं, तो लोग बेहाल हो जाते हैं. हाल ही में अक्षरा सिंह अपने स्टेज परफॉर्मेंस देने के लिए बिक्रमगंज पहुंची थी.
जहां उनको देखने वालों की भीड़ जमा हो गई. सड़क से लेकर छत तक सब अक्षरा सिंह के चाहने वाले ही नजर आ रहे थे. दिन पर दिन भोजपुरी स्टार की पापुलैरिटी बढ़ती जा रही है. फैंस एक्टर और एक्ट्रेस के लिए हमेशा ही बेसब्र दिखाई देते हैं.
ऐसे में अक्षरा सिंह का लेटेस्ट वीडियो सामने आ रहा है जिसमें उनके फैंस किस कदर उनको चाहते हैं यह दिखाई दे रहा है. अक्षरा सिंह ने अपने टैलेंट के दम पर अपने फैंस के दिलों में एक खास जगह बनाई है. अक्षरा सिंह भोजपुरी इंडस्ट्रीज से आगे बढ़कर अब टीवी की ओर रुख कर रही हैं.
वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में वो बिहार के बिक्रमगंज पहुंची. बिक्रमगंज अक्षरा सिंह स्टेज परफॉर्मेंस के लिए गई थी.
वहां पहुंचते ही अक्षरा सिंह के चाहने वालों का जमावड़ा लग गया. उनको देखने वाले छत से लेकर सड़क तक नजर आ रहे थे. लोग उनका एक दीदार पाने के लिए बेचैन हुए जा रहे थे. कई लोगों ने उनके साथ सेल्फी लेने की भी कोशिश की इतनी भीड़ को देखकर अक्षरा सिंह खुद हैरान हो गई.
अक्षरा सिंह काफी मेहनती एक्ट्रेसेस में से एक है और वह अपने फैंस को एंटरटेन करना कभी नहीं भूलती हैं. वह अपने फैंस का शुक्रिया अदा करते हुए लिखती है कि “आप सभी के प्यार के आगे मुझे मेरी मेहनत और संघर्ष छोटा लगता है. थैंक्यू बिक्रमगंज!!”