

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के दिलीप जोशी ने कहा जब कोई शो छोड़कर जाता है तो बहुत दुख होता है. टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा को लेकर आए दिन बड़ी खबरें निकल के आ रही हैं. अब एक बड़ी खबर सामने आ रही है.
दरअसल कुछ समय पहले आपने सुना होगा कि दिलीप जोशी यानी कि जेठालाल अमेरिका का बहाना लेकर चले गए हैं. इसके बाद से उन्होंने तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नहीं देखा गया तो अब दर्शकों को चिंता हो रही है कि आखिर दिलीप जोशी ने तो कहीं तो नहीं छोड़ दिया है या वह फिर वापस आएंगे. इस पर चुप्पी तोड़ते हुए दिलीप जोशी ने सारी बातें साफ कर दी हैं.
दिलीप जोशी ने कहा कि अब तक तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोड़कर जो जाता तो वह अचानक से नहीं जाता कोई ना कोई बहाना बता कर जाता है और फिलहाल तारक मेहता को लेकर काफी कॉन्ट्रोवर्सी चल रही है.
एक तरफ से शैलेश लोढ़ा शो छोड़ कर चले गए हैं तो दूसरी तरफ अभी तक दिशा वकानी भी वापस नहीं आई हैं. ऐसे में उनकी जगह को कोई और ले गया है. अभी मैं और मेरी बात करूं तो मैं जल्दी तारक मेहता शो में वापस आऊंगा.
जेठालाल ने बताया कि फिलहाल वह छुट्टी पर है. इस बात पर मैं कंफर्म नहीं बता सकता हूं कि मैं कब लौटूंगा फिलहाल तारक मेहता में आपको बहुत जल्द नए नए चेहरे देखने को मिलेंगे. जिसमें तारक मेहता की जगह अब सचिन श्रॉफ ने ले ली है.