ट्रेंडिंग

Haryanvi Dance: Gori Nagori ने स्‍टेज पर किया ऐसा कारनामा, शर्म से पानी-पानी हो गए ताऊ, धोती पकड़ करने लगे…

Editor
5 Oct 2022 6:32 AM GMT
Haryanvi Dance: Gori Nagori ने स्‍टेज पर किया ऐसा कारनामा, शर्म से पानी-पानी हो गए ताऊ, धोती पकड़ करने लगे…
x
गोरी नागोरी के डांस को राजस्थान और हरियाणा में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। अगर आपने स्टेज पर गोरी नागोरी का डांस नहीं देखा है तो कोई बात नहीं। आज हम आपके लिए एक फाडू डांस लेकर आये हैं।

Gori Nagori Dance video : अपने डांस और स्टाइल को लेकर चर्चा में रहने वाली गोरी नागोरी (Gori Nagori) को आज किसी पहचान की जरुरत नहीं है। गोरी नागोरी (Gori Nagori Video) के डांस वीडियो आये दिन सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं।

इनके बोल्ड डांस के चर्चे हर तरफ होते रहते हैं। गोरी नागोरी के डांस को राजस्थान और हरियाणा में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। अगर आपने स्टेज पर गोरी नागोरी का डांस नहीं देखा है तो कोई बात नहीं। आज हम आपके लिए एक फाडू डांस लेकर आये हैं।

हम यकीन से कह सकते हैं कि एक बार यूट्यूब पर मौजूद डांसर के वीडियो को देखने के बाद आप शर्म से पानी-पानी हो जायेंगे। यह कहना गलत नहीं होगा कि डांसर गोरी नागोरी अपने बोल्ड डांस मूव्स से हर किसी का ध्यान खींच लेती हैं।

यहां देखिये मस्त कर देने वाला वीडियो :

उनके डान्सिंग स्टेप्स को कई बार अश्लील भी कहा जाता है। लेकिन उनके स्टेज शो में हजारों की तादाद में लोग पहुंचते हैं। डांसर के इस वीडियो को Baba NRG KLV Recording Studio नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है।

इस वीडियो को खबर लिखें जाने तक 3,891,128 से अधिक बार देखा जा चुका है। इस वीडियो में गोरी नागोरी हॉट मूव्स दिखाने के साथ ही गंदे – गंदे इशारे भी करती हुईं नजर आ रही हैं।

उनके डांस को देख वहां मौजूद लोग मस्ती में झूमते हुए नजर आ रहे हैं।

Next Story