ट्रेंडिंग

Haryanvi Dance : Muskan Baby ने स्टेज पर किया कातिलाना अंदाज से डांस, वीडियो हुआ वायरल

Editor
13 Sep 2022 5:50 AM GMT
Haryanvi Dance : Muskan Baby ने स्टेज पर किया कातिलाना अंदाज से डांस, वीडियो हुआ वायरल
x
Haryanvi Dance sunita baby : हरियाणा में अगर बात की जाए अच्छे गानों की तो उसकी कोई कमी नहीं हैं। लेकिन इसी के साथ कुछ ऐसे अच्छे डांसर्स भी हैं, जो कि अपने डांस मूव्स से सबको हैरान कर के रख देते हैं। 

Haryanvi Dance sunita baby : हरियाणा में अगर बात की जाए अच्छे गानों की तो उसकी कोई कमी नहीं हैं। लेकिन इसी के साथ कुछ ऐसे अच्छे डांसर्स भी हैं, जो कि अपने डांस मूव्स से सबको हैरान कर के रख देते हैं। उन ही डांसर में से एक नाम है मुस्कान बेबी (muskan baby) का।

जो अपने डांस से सबको हिला देती है। इसी बीच मुस्कान बेबी का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपनी कमरिया मटकाती दिखाई दे रही हैं। दरअसल, मुस्कान बेबी के इस वीडियो को ‘Rabia Dancer’ नामक यूट्यूब चैनल ने अपलोड किया है।

वीडियो में मुस्कान बेबी हरे रंग का सलवार सूट पहन ‘Chatak Matak’ गाने पर गदर डांस करती नजर आ रही हैं। मुस्कान बेबी के लटके- झटकों को देख फैंस आहें भरने पर मजबूर हो गए है।

यहां देखें मुस्कान बेबी का पूरा वीडियो….

मुस्कान बेबी का कोई भी डांस वीडियो इंटरनेट वर्ल्ड में आते ही वायरल हो जाता है। मुस्कान बेबी की लचकती कमर को देख फैंस की धड़कनें तेज हो जाती है। अगर बात करें मुस्कान बेबी की तो उनकी हरियाणा में तगड़ी फैन फॉलोविंग है।

उनके स्टेज डांस (stage dance) को देखने के लिए खूब भीड़ इक्ट्ठा होती है। ऐसा हो भी क्यों ना आखिर मुस्कान हरियाणा में लाखों दिलों की धड़कन जो बन चुकी हैं।इसे वीडियो को यूट्यूब पर खूब देखा जा रहा है। इसी के साथ कई लोगों का मानना है कि मुस्कान के टक्कर का कोई भी नहीं हैं।

इस वीडियो में अब तक 22,000 हजार व्यूज आ चुके हैं। गाने में कमैंट्स की बरसात हो गई है। वहीं इस वीडियो को लोगों नें जमकर शेयर और लाइक्स किया है।

Next Story