

हरियाणवी डांसर है जो आजकल खूब धमाल मचाए हुए हैं और जिनका डांस देखने के लिए लोग पागल हुए जा रहे हैं, लोगों के बीच इन का क्रेज इतना ज्यादा बढ़ रहा है की लाखों करोड़ों की भीड़ इनके परफॉर्मेंस मे पहुंच रही है. इस डांसर का नाम है कोमल रंगीली.
कई लोग इनका कंपैरिजन सपना चौधरी से भी करना चाहते हैं लेकिन हरियाणवी डांसर की एक खासियत है कि हर डांसर का अपना अलग अंदाज होता है. यह किसी को कॉपी नहीं करती सबके अपने सिगनेचर स्टेप और अदाएं होती हैं. कोमल की डिमांड हरियाणा में सपना चौधरी की तरह ही है। डांसर की फॉलोइंग जबरदस्त है।
वीडियो में कोमल रंगीली हरियाणवी गाने ‘बन्ना फॉर्च्यूनर लायो’ पर सेक्सी मूव्स से कहर बरपाती नजर आ रही हैं। इस दौरान उन्होंने मल्टी कलर का लहंगा पहन बेजोड़ डांस मूव्स दिखाए हैं।यह कहना गलत नहीं होगा कि यूट्यूब पर हरियाणवी डांसर की खास डिमांड रहती है और इसी वजह से हरियाणवी गानों को खूब पसंद किया जाता है।
डांसर कभी स्टेज पर लेटकर तो कभी खड़ी होकर कमरिया मटकाती हुई ऑडियंस के पसीने छुड़ाती देखी जा रही हैं। यह डांसर आए दिन सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपने नए नए वीडियोस और फोटोस को अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं.