

टीवी एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में बनी हुई है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने मेकअप मैन के मुंह पर थप्पड़ जड़ते हुए दिखाई दे रही हैं.
यह वीडियो अब तक लाखों बार देखा जा चुका है और फैंस इस वीडियो पर कमेंट भी कर रहे हैं. हिना खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और हमेशा ही अपनी ग्लैमरस फोटो सोशल मीडिया पर डालती रहती हैं.
इस बार उनका जो वीडियो सामने आ रहा है उसको देखकर लोग दंग रह गए हैं और यह वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल भी रहा है. हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें हिना खान मेकअप कर रही होती हैं, इतने में वह अपने मेकअप मैन के गाल पर जोरदार थप्पड़ लगा देती हैं.
इसके बाद वह कहती है कि “आइंदा ऐसा मजाक किया तो मुंह तोड़ दूंगी तेरा” फैंस तो इस वीडियो को देखकर सोच में पड़ गए हैं.
हिना खान मेकअप मैन उनसे उनकी लिपस्टिक छीन लेता है जिससे हिना खान गुस्से में आ जाती हैं. वैसे यह हिना खान का एक फनी वीडियो है लेकिन मेकअप मैन का मुंह देख कर ऐसा लगता है जैसे उन्होंने सच में उसे तमाचा जड़ दिया है. उनका यह वीडियो अब तक लाखों बार देखा जा चुका है.