ट्रेंडिंग

Monalisa Biography : ऐसे बदली मोनोलिसा की जिंदगी, कभी होटल में करती थी रिसेप्शनिस्ट की जॉब और अब…

Editor
25 Sep 2022 6:03 AM GMT
Monalisa Biography : ऐसे बदली मोनोलिसा की जिंदगी, कभी होटल में करती थी रिसेप्शनिस्ट की जॉब और अब…
x
आज के समय में भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा को किसी की पहचान की जरूरत नहीं है. उनके पास पैसा शोहरत सब कुछ है लेकिन उनका जीवन काफी संघर्ष भरा रहा है.

आज के समय में भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा को किसी की पहचान की जरूरत नहीं है. उनके पास पैसा शोहरत सब कुछ है लेकिन उनका जीवन काफी संघर्ष भरा रहा है. उन्होंने इस मुकाम को कड़ी मेहनत करके ही पाया है. अपने दिए एक इंटरव्यू में मोनालिसा ने बताया कि वह अपने परिवार की आर्थिक मदद करने के लिए होटल में रिसेप्शनिस्ट की जॉब भी करती थी.

मोनालिसा भोजपुरी इंडस्ट्री की जानी-मानी कलाकार है जो घर-घर में पहचान बना चुकी है. मोनालिसा ने भोजपुरी में 125 से ज्यादा फिल्में की. इसके अलावा हिंदी, भोजपुरी, बंगाली, कन्नड़, तमिल, तेलुगू, मलयालम,उड़िया जैसी भाषाओं में भी उन्होंने काम किया. उनकी एक्टिंग और डांस के लोग आज भी दीवाने हैं.

उनके पास पैसे की कोई कमी नहीं है लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनको यह सब काफी संघर्षों के बाद मिला है.

उन्होंने यह सब बड़ी मेहनत से कमाया है. मोनालिसा एक गरीब फैमिली से आती हैं जो परिवार की मदद करने के लिए होटल में रिसेप्शन की जॉब भी करती थी. भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा कोलकाता की रहने वाली है और उनका असली नाम है अंतरा विश्वास है.

साल 1991 में आर्थिक मंदी के कारण उनके पिता का बिजनेस डूब गया जिसके बाद उनके घर में पैसे की काफी किल्लत हो गई, जिसे देखते हुए 15 साल की मोनालिसा ने अपने परिवार की आर्थिक मदद करने के लिए होटल में रिसेप्शनिस्ट की जॉब की. उन्हें ₹120 रोजाना मिलते थे. जिनसे वह घर की मदद करती थी.

मोनालिसा को बचपन से ही डांस का काफी शौक था जिसके कारण वह फिल्मी दुनिया में आना चाहती थी लेकिन उनके घर वाले इस बात पर हंसते थे लेकिन उन्होंने अपनी मेहनत से एक बंगाली फिल्म के डायरेक्टर के साथ काम किया.

इसके बाद मोनालिसा ने मॉडलिंग में भी हिस्सा लेना शुरू कर दिया. ऐसे ही करते करते उनकी मेहनत रंग लाई और साल 1997 में उन्हें फिल्म में काम मिला जिसके बाद मोनालिसा ने कई सारे रोल किए. उन्होंने भोजपुरी की सबसे पहली फिल्म “कहां जइबा राजा नजरिया लड़ाई के” की थी. इसके बाद वह आगे बढ़ती चली गई और आज वह करोड़ों की मालकिन है.

Next Story