ट्रेंडिंग

Namrata Malla Videos : ‘लाल घाघरा’ पर नम्रता मल्ला ने पवन सिंह के साथ रोमांस की सारी हदें की पार, देखें वीडियो

Editor
25 Sep 2022 6:05 AM GMT
Namrata Malla Videos : ‘लाल घाघरा’ पर नम्रता मल्ला ने पवन सिंह के साथ रोमांस की सारी हदें की पार, देखें वीडियो
x
भोजपुरी एक्ट्रेस नम्रता मल्ला अपने बोल्ड तस्वीरों को लेकर हमेशा ही इंटरनेट पर छाई रहती हैं. उनका बोल्ड अंदाज सभी को खूब पसंद आता है.

भोजपुरी एक्ट्रेस नम्रता मल्ला अपने बोल्ड तस्वीरों को लेकर हमेशा ही इंटरनेट पर छाई रहती हैं. उनका बोल्ड अंदाज सभी को खूब पसंद आता है. ऐसे में वह सोशल मीडिया पर भी बहुत एक्टिव रहती हैं. हाल ही में नम्रता मल्ला का एक नया गाना लाल घाघरा रिलीज हो रहा है. इस वीडियो में नम्रता मल्ला पवन सिंह के साथ रोमांस करते हुए नजर आ रही हैं.

भोजपुरी सुपर स्टार पवन सिंह और नम्रता मल्ला का एक नया गाना काफी ट्रेंड कर रहा है. इस गाने के बोल है “लाल घाघरा” इस गाने में नम्रता मल्ला पवन सिंह एक साथ थिरकते हुए नजर आ रहे हैं. इस गाने का टीजर रिलीज होते ही इंटरनेट पर धमाल मच गया है. इससे पहले पवन सिंह का एक गाना खिलाड़ी नईके फेंस को जबरदस्त पसंद आया था. और उसका रिस्पांस भी काफी अच्छा आया था.

लेटेस्ट रिलीज सॉन्ग लाल घाघरा मे नम्रता मल्ला अपनी बोल्ड अदाओं पवन सिंह को रिझा रही हैं. इससे पहले नम्रता मल्ला खेसारी लाल यादव के गाने घूंट में नजर आई थी. इस गाने में भी इनके फैंस को इनकी जोड़ी पसंद आई थी. नम्रता मल्ला अपने एनर्जेटिक अंदाज़ के लिए हमेशा से ही जानी जाती हैं और उनका कोई भी गाना यूट्यूब पर आते ही वायरल हो जाता है. ऐसे में इनका गाना “लाल घाघरा” भी काफी ट्रेंड कर रहा है.

पवन सिंह ने इस गाने के टीजर को रिलीज करते हुए कैप्शन में लिखा है “आरा से लेकर आगरा तक फुल वॉल्यूम में बजाओ गाना लाल घाघरा” भोजपुरी स्टार का गाना रिलीज होते ही फैंस काफी खुश हो जाते हैं. इस गाने को अब तक आठ लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इस गाने को पवन सिंह और शिल्पी राज ने मिलकर गाया है इस गाने को विजय चौहान ने लिखा है और म्यूजिक शुभम राज ने दिया है.

Next Story