

फिल्म पुष्पा से अपनी जबरदस्त पहचान बनाने वाली रश्मिका मंदाना का क्रेज आज पूरे देश में जबरदस्त तरीके से फैल गया. उनका सामी सामी गाना भी काफी पॉपुलर हुआ था. अब इस गाने पर आप सलमान खान को भी नाचते हुए देख सकते हैं.
सन 2021 में रिलीज हुई पुष्पा के इस गाने से रश्मिका मंदाना ने लोगों का खूब दिल जीत लिया था. इससे उन्हें काफी लोकप्रियता भी हासिल हुई। रश्मिका मंदाना जहां भी जाती है, उन्हें इस गाने पर परफॉर्म करने के लिए कहा जाता है.
इस बार उनका एक वीडियो बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान के साथ वायरल हो रहा है जिसमें उनके साथ सलमान खान इस गाने पर अपने डांस मूव्स दिखा रहे हैं.
हाल ही में मुंबई में एक अवार्ड शो के दौरान दोनों स्टेज पर एक साथ दिखाई दिए. इस शो के होस्ट मनीष पॉल थे. जिन्होंने मौके का फायदा उठाते हुए रश्मिका मंदाना और सलमान खान को एक साथ नाचने के लिए कहा.
उनका यह वीडियो अब जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है. दोनों को सामी सामी का सुपरहिट सिगनेचर स्टेप करते हुए देखा जा सकता है साथ में उन्हें मनीष पॉल भी ज्वाइन करते हैं फिर तीनों मिलकर स्टेज पर धमाल मचा देते हैं ।
वर्कफ्रंट की बात करें तो, रश्मिका मंदाना जल्दी अपना बॉलीवुड डेब्यू करेंगी जिसमें वह अमिताभ बच्चन के साथ दिखेंगी. इनकी फिल्म का नाम गुडबाय है. विकास बहल की ये फिल्म 7 अक्टूबर को स्क्रीन पर आएगी.
इसके अलावा उनके पास सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ ‘मिशन मजनू’, रणबीर कपूर के साथ ‘एनिमल’ और विजय थलपति के साथ ‘वरिसु’ मैं दिखाई देंगी.