ट्रेंडिंग

Post Office से होगी छपड़फाड कमाई, जमा करने होगें सिर्फ इतने रुपये,जानिए

Editor
29 Sep 2022 7:23 AM GMT
Post Office से होगी छपड़फाड कमाई, जमा करने होगें सिर्फ इतने रुपये,जानिए
x
MIS Calculator के मुताबिक, अगर कोई व्यक्ति 4.5 लाख रुपये एकमुश्त जमा कर यह अकाउंट खुलवाता है तो उसे मैच्योरिटी के बाद अगले पांच साल उसे 29,700 रुपये सालाना की इनकम अगले पांच साल तक होगी।

Post Office Monthly Income Scheme : कोरोना काल के बाद में हर कोई अपने फ्यूचर के लिए निवेश करने के बारे में सोचने लगा है। जिससे लोगो में अपने निवेश के लिए अच्छी स्कीम को सर्च करना बड़ी चुनौती होती है।

वही लाखों लोगो का पोस्ट ऑफिस की स्कीम पर भऱोसा होता है। जिसमें बिना किसी जोखिम के हर महीने गारंटीड इनकम होती है। तो चलिए ऐसे ही खास स्कीम को आप सर्च कर रहे हैं तो यहां पर जान सकते हैं, पोस्ट ऑफिस मंथली स्कीम ( Post Office MIS) के बारे में।

दरअसल आप को बता दें कि पोस्ट ऑफिस कई स्कीम को संचलित करती है। जिसमें लोगों को भरोसा होता तो इसमें निवेश करते रहते हैं। अगर बिना किसी जोखिम के हर महीने गारंटीड इनकम के लिए निवेश करना चाहते हैं, तो पोस्ट ऑफिस मंथली स्कीम ( Post Office MIS) आपके लिए बेहतर विकल्प होगा।

बता दें कि इस स्कीम का लाभ पाने के लिए आपको सिर्फ अकाउंट में सिर्फ एक बार निवेश करना होता है। इसकी मैच्‍योरिटी 5 साल की होती है। यानी, पांच साल बाद से आपको गारंटीड मंथली इनकम होने लगेगी।

ऐसे मिलगें29700 रु :

MIS Calculator के मुताबिक, अगर कोई व्यक्ति 4.5 लाख रुपये एकमुश्त जमा कर यह अकाउंट खुलवाता है तो उसे मैच्योरिटी के बाद अगले पांच साल उसे 29,700 रुपये सालाना की इनकम अगले पांच साल तक होगी।

यानी, हर महीने आपको 2475 रुपये मिलेंगे। पोस्ट ऑफिस की MIS पर अभी 6.6 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है। पोस्ट ऑफिस मंथली स्कीम ( Post Office MIS) में मिनिमम 1,000 रुपये के निवेश से अकाउंट खुल सकते है।

आप को बता दें कि इसमें अकाउंट सिंगल और ज्वाइंट दोनों खुलता है। सिंगल अकाउंट में मैक्सिमम 4.5 लाख रुपए और ज्वाइंट अकाउंट 9 लाख रुपए तक जमा कर सकते हैं। इंडिया पोस्ट के मुताबिक, MIS में ब्याज का भुगतान हर महीने होता है।

इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत :

# 2 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

# आईडी प्रूफ के लिए आधार कार्ड या पासपोर्ट या वोटर कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस

# एड्रेस प्रूफ के लिए सरकार द्वारा जारी आईडी कार्ड या यूटिलिटी बिल मान्य होंगे।

Next Story