इस एक्ट्रेस ने खेसारी लाल का पानी नजदीक लाकर बीच में छोड़ा रोमांस, वीडियो देख आपका भी निकल जाएगा...

खेसारी लाल यादव भोजपुरी सिनेमा वर्ल्ड के एक ऐसे सितारे जिसने अपनी गायकी और अभिनय दोनों से भोजपुरी दर्शकों का जमकर मनोरंजन करना जारी रखा है.
दिल्ली की सड़कों पर लिट्टी चोखा बेचने से लेकर भोजपुरी सिनेमा के पर्दे पर पहुंचकर सितारों की तरह चमक बिखेरने वाले इस सुपरस्टार को भोजपुरी के दर्शक भी खूब प्यार देते हैं. ऐसे में खेसारी लाल यादव का कोई भी गाना हो यूट्यूब पर रिलीज से पहले ही दर्शक उसका इंतजार बेसब्री से कर रहे होते हैं.
खेसारी लाल यादव को भोजपुरी दर्शकों का ऐसा प्यार मिलता है कि उनके साथ काम करनेवाले कई एक्टर और सिंगर उनकी वजह से पॉपुलर हो गए. खेसारी लाल यादव के फैंस उनके कितने दीवाने हैं. इस बात का अंदाजा आप इससे लगा सकते हैं कि उनके किसी भी वीडियो का व्यूज रिलीज के साथ मिलियन को क्रॉस कर जाता है.
खेसारी लाल यादव का एक गाना 'छू के छोड़ देला' भी रिलीज के बाद से ही यूट्यूब पर वायरल हो रहा है और इस गाने ने भी 11 मिलियन के व्यूज का रिकॉर्ड पा लिया है.
खेसारी लाल यादव के इस भोजपुरी गाने 'छू के छोड़ देला' में उनके साथ भोजपुरी की सुपरहॉट, बोल्ड और ग्लैमरस अभिनेत्री रक्षा गुप्ता नजर आ रही हैं. रक्षा गुप्ता की कातिलाना अदाओं की वजह से इस वीडियो ने यूट्यूब पर आग लगा रखी है.इस वीडियो में खेसारी लाल यादव का दबंग अंदाज भी दर्शकों को खूब पसंद आया है. खेसारी लाल यादव और रक्षा गुप्ता के इस गाने 'छू के छोड़ देला' के बोल मुकेश मिश्रा ने लिखे हैं जबकि इसका संगीत आर्या शर्मा ने दिया है.