इस वेब सीरीज ने पार की बोल्डनेस की सभी हदें, ट्रेलर दिखते ही निकल जाएगा पानी

प्राचीन समय में लाज शर्म मर्यादा जैसे शब्दों का अपना एक महत्त्व था। जहा ये शब्द आ जाते वहां जैसे स्त्री के चरित्र पर एक प्रतिबन्ध सा लग जाता था।
इस वेब सीरीज ने पार की बोल्डनेस की सभी हदें, ट्रेलर दिखते ही निकल जाएगा पानी

प्राचीन समय में लाज शर्म मर्यादा जैसे शब्दों का अपना एक महत्त्व था। जहा ये शब्द आ जाते वहां जैसे स्त्री के चरित्र पर एक प्रतिबन्ध सा लग जाता था लेकीन आज के कलयुग में इन शब्दों के महत्त्व को जानना तो दूर की बात है आजकल की पीढ़ी उनके मायने भी नहीं जानना चाहती पहले फिल्मो में एक प्रकार की मर्यादा का पालन हुआ करता था जैसे जैसे समय बीतता गया वो मर्यादा फिल्मो से जैसे कही खो से गयी।

फिर आज की नई टेक्नोलॉजी जिसे आज की पीढ़ी खुद के लिए रोबोट की तरह उपयोग करते है. जैसे मोबाइल के बिना दिन का निकला मुश्किल होता है वही आजकल की 18+ जनरेशन के लिए बोल्ड मूवीज एक शोक सा बन गया हैं। जिसे देखने के लिए कई तरह के एप्प जैसे एमएक्स प्लेयर ,ऑल्ट बालाजी डीजी मूवी प्लेक्स एप्प ने धूम मचा रखी है.

मार्किट में आए दिन कई वेब सीरीज आती रहती है ऐसा नहीं है की सारी सीरीज देखने लायक नहीं होती पर अधिकतर सीरीज बोल्ड ही पसंद की जाती है सही मायनों में हम आज की पीढ़ी को क्या सिखाना चाह रहे है अमेरिकन कल्चर ? एप्प पर अभी तक लैला ओ लैला ,मेरा बाप तेरे मौसी जैसे बोल्ड सेरेस के बाद मार्केट में एक बोल्ड सीरीज खूब छाई हुई है जो 29 जुलाई को एप्प पर रिलीज़ की गई।

सीरीज का नाम है  प्यासी पुष्पा इसका यूट्यूब पर ट्रेलर देखकर ही पता चलता है की कहानी में कितना रोमांस,बोल्डनेस ,ड्रामा परोसा गया है। इस एप्प पर हर हफ्ते एक सीरीज रिलीज़ हो रही है। जिसके कारण लोग इस एप्प को काफी पसंद कर रहे है। अगर इस सीरीज की कहानी की चर्चा करे तो ये एक लड़की पुस्पा की कहानी है. पति की मृत्य के बाद उसकी शादी प्रीतम नाम के व्यक्ति से करती है ।

जिसका पहले से एक बेटा टीटू है। शादी के कुछ दिन बाद उसका पति उसकी शारीरिक इच्छा की पूर्ति नहीं कर पता। इसी के चलते टीटू पुष्पा को देखकर जर्किंग कर रहा होता है। वह टीटू के साथ चोरी छुपे रिलेशन बनाने लगती है।

एक दिन प्रीतम टीटू और पुष्प को एक साथ एक बेड पर रिलेशन बनाते देख लेता है। है न रोमांचक कहानी आप सब आतुर होंगे ये जानने के लिए की आगे क्या होगा उसके लिए आप डीजी मूवी प्लेक्स का सब्सक्रिप्शन ले सकते है। 

Share this story

Around The Web