

सोशल मीडिया पर अक्सर शादी के फंक्शन के कई वीडियो वायरल होते रहते हैं. किसी वीडियो में दूल्हे के दोस्तों की मस्ती में दूल्हा–दुल्हन का डांस नजर आ रहा है.
इन सबके अलावा दूल्हा-दुल्हन अलग-अलग अंदाज में शादी के फोटोशूट कराते नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में एक नई हॉट दुल्हन जिम में वर्कआउट करती नजर आ रही है.
आपने किसी दुल्हन को बॉलीवुड के नंबर पर डांस करते देखा होगा और हाल ही में केरल में एक दुल्हन को गड्ढे वाली सड़क पर फोटो खिंचवाते हुए देखा गया है.
इस वीडियो में आप एक दुल्हन को जिम में वर्कआउट करते हुए देखेंगे। दुल्हन को लाल साड़ी और गहनों में देखा जा सकता है। इस भारतीय दुल्हन को डंबल के साथ वर्कआउट करते और बाइसेप्स करते हुए देखा जा सकता है।
दिलचस्प है ये फोटोशूट
वैसे भी शादी से डर लगता है और ऐसा प्री वेडिंग शूट देखकर तो आत्मा कांप गई 😂 pic.twitter.com/h4KzmytHMr
— Jaiky Yadav (@JaikyYadav16) September 20, 2022
वैसे भी शादी से डर लगता है और ऐसा प्री वेडिंग शूट देखकर तो आत्मा कांप गई 😂 pic.twitter.com/h4KzmytHMr
— Jaiky Yadav (@JaikyYadav16) September 20, 2022
इस वीडियो में एक भारतीय दुल्हन को ब्राइडल गेटअप और जिम में वर्कआउट करते देखा जा सकता है। यह स्पष्ट है कि दुल्हन यह सब अपनी कुछ बेहतरीन और दिलचस्प तस्वीरें बनाने के लिए कर रही थी क्योंकि फोटोग्राफर्स को फेरे लेने से पहले दुल्हन के मज़ेदार, फिर भी दिलचस्प पलों को कैप्चर करते हुए देखा जा सकता था।
यूजर्स ने दी मिली-जुली प्रतिक्रिया
इस वीडियो को नेटिज़न्स से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। कुछ यूजर्स को दुल्हन का वर्कआउट पसंद आया है और वे इसकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं तो वहीं कई यूजर्स ने इस वीडियो का मजाक उड़ाया है.
वहीं कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं जिन्होंने शादी जैसे पावन रस्मों का मजाक उड़ाने पर दुल्हन को खूब ट्रोल किया है. कमेंट बॉक्स पर कुछ यूजर्स ने पति की खिंचाई करनी शुरू कर दी