

पंजाब के एक प्रोफेसर का एक हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया (Vira Video) पर वायरल हो रहा है. वीडियो गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी, पठानकोट, पंजाब का है। यहां के एक प्रोफेसर का सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जो शराब के नशे में क्लासरूम में नजर आया।
वायरल हो रहे इस वीडियो में प्रोफेसर को पानी की बोतल पकड़े और अपने छात्रों से पंजाबी भाषा में बात करते देखा जा सकता है। प्रोफेसर की पहचान रविंदर कुमार के रूप में हुई है जो यहां गणित संकाय का हिस्सा हैं।
वीडियो में कुछ देर बाद प्रोफेसर को पंजाबी गाना गाते हुए सुना जा सकता है और साथ ही वह डांस करते भी नजर आ रहे हैं। इस दौरान क्लास में बैठे छात्र-छात्राएं हौंसला बढ़ाते हुए सुनाई दे रहे हैं।
भविष्य का निर्माण कैसे होगा ?
This is how drunk professor conducting the class in Guru Nanak Dev University, Pathankot#Punjab #Drunkprofessor #Pathankot #GNDU pic.twitter.com/HHhTkb9xqB
— SuVidha (@IamSuVidha) September 23, 2022
देखा आपने कैसे कैसे शिक्षा के मंदिर के शिक्षा के में नशे खोकरे है है यह प्रोफेसर आ गया है। अब सोचिए कि जब छात्र ऐसा होगा तो शिक्षक से क्या सीखेगा। एक छात्र के लिए अच्छी शिक्षा के साथ-साथ एक अच्छा इंसान बनना जरूरी है, लेकिन जब वह अपने कॉलेज में ऐसा माहौल और ऐसा शिक्षक देखता है, तो यह सोचने वाली बात है कि उसका मानसिक विकास कैसा होगा।
ऐसे चंद प्रोफेसर की वजह से कई छात्रों का भविष्य खतरे में है।
शराब के नशे में धुत प्रोफेसर का वीडियो वायरल
ट्विटर पर यह वीडियो वायरल होते ही यूजर्स इस टीचर की जमकर खिंचाई कर रहे हैं और इस वीडियो को दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर भी कर रहे हैं, जिससे इस टीचर की हरकत का ये वीडियो पूरे इंटरनेट पर वायरल हो गया है. अब देखना होगा कि विश्वविद्यालय और प्रशासन इस पर क्या कार्रवाई करते हैं।