Viral Video: बस्ती में बाघ ने घुसकर मचाई तबाही, लोगों पर यूं किया जानलेवा हमला, वीडियो देख कांप जाएगा दिल

जंगल में प्रकार के जानवर निवास करते हैं, जिनमें कई जानवर काफी खतरनाक और जानलेवा होते हैं. इनमें शेर, बाघ, तेंदुए, चीता आदि हैं. वैसेतो इन ख़तरनाक जानवरों का कोई मुकाबला कोई नहीं कर सकता, लेकिन तेंदुए भी कम तेज नहीं होते हैं. वैसे तो ये जंगल में निवास करने वालेजानवर हैं, लेकिन कभी–कभी यह इंसानों के एरिया में भी घुस जाते हैं और भारी तबाही मचा देते हैं.
ऐसा ही एक ही विडियो इंस्टाग्राम पर भी अपलोड हुआ है।
इसमें तेंदुए ने लोगों पर अटैक किया. वीडियो में आप बहुत अच्छे से देख सकते हैं कि तेंदुए दीवार पर चढ़ते हुए शख्स पर हमला बोल देते है औरउसके बाद वहां से भाग जाता है.
और इस तरह उसने चुन–चुनकर कई लोगों पर हमला किया है. लेकिन भगवान का शुक्रियादा है की किसीको ज़्यादा नुक़सान नहीं हुआ वरनातेंदुए तो लोगों को चीर–फाड़ कर खा जाने वाले जानवर है.
चुन–चुनकर लोगों पर हमला बोल रहा ये तेंदुए, देखिए
Run! 💀 pic.twitter.com/ctvF4pPn8G
— Vicious Videos (@ViciousVideos) August 1, 2022
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर Vicious Videos आईडी से साझा किया गया है. मात्र 35 सेकेंड के इस वीडियो को 64 हजार से भी अधिकव्यूज़ मिल चुके है, जबकि हजारों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है.