WhatsApp का नया फिचर, अब ग्रुप में जुड़ने के लिए लेनी पड़ेगी एडमिन से मेम्बरशिप परमिशन
WhatsApp Group Membership Approval: WhatsApp का इस्तेमाल देश की लगभग जनता करती है.
Mon, 20 Jun 2022

बता दे की जिस नए फीचर की हम बात कर रहे है उसे Group Membership Approval नाम दिया गया है. इस नए फीचर की टेस्टिंग भी शुरू कर दी गई है.
WhatsApp Group Membership Approval:
WhatsApp के इस फीचर से मार्केट में बवाल मच गया है. हाल ही में इस फीचर में बताया गया है की अब यूजर्स को किसी भी Whatsapp Group में शामिल होने के लिए मेंबरशिप लेनी होगी.
नए फीचर के आने के बाद व्हाट्सएप ग्रुप एडमिन के पास सभी मेंबर की रिक्वेस्ट आएगी जिसे अप्रुव करना होगा यानी ग्रुप मेंबर की ज्वाइनिंग का अप्रुवल एडमिन के पास होगा, जिससे एडमिन के अप्रुव करने पर ही ग्रुप में शामिल हो सकते है।
WhatsApp Group Membership Approval:
बता दे की व्हाट्सप्प के इस फीचर के पहले ग्रुप मेंबर की लिमिट को 256 से बढ़ाकर 512 कर दिया है.