Affair: महिला टीचर ने रचाई नाबालिग छात्र से शादी, सुहागरात मनाते ही हो गई मौत

पीड़ित लड़के के परिवार ने बताया है कि आरोपी महिला टीचर गांव के ही स्कूल में पढ़ाती है, जहां उनका बच्चा पढ़ने के लिए जाता था।
Affair: महिला टीचर ने रचाई नाबालिग छात्र से शादी, सुहागरात मनाते ही हो गई मौत 

शिक्षक और छात्र का रिश्वा पवित्र माना जाता है, लेकिन अब ये पवित्र रिश्ता भी दागदार हो गया है। एक ही ऐसा ही मामला सामने आया है जहां एक महिला टीचर ने 13 साल के छात्र से शादी रचाकर पवित्र रिश्ते का शर्मसार कर दिया।

यह मामला पंजाब से सामने आया है। महिला टीचर ने एक गरीब बच्चे को अपने हवस का ​शिकार बनाया है। वहीं जब महिला विधवा हो गई तो इस पूरे कांड का खुलासा हुआ।

6 दिन तक कैद कर रखा था 

पीड़ित लड़के के परिवार ने बताया है कि आरोपी महिला टीचर गांव के ही स्कूल में पढ़ाती है, जहां उनका बच्चा पढ़ने के लिए जाता था। ऐसे में आरोपी टीचर ने बच्चे को फ्री में ट्यूशन पढ़ाने का झांसा देकर उसके गरीबी मां-बाप को बहला लिया।

उनसे बच्चे को ट्यूशन पढ़ाने की इजाजत लेकर उसे अपने घर चली गई, जहां उसने उस बच्चे को 6 दिन तक अपने घर में कैद कर लिया। फिर इस दौरान 6 दिनों उसने लड़के के साथ हल्दी-मेंहदी से शादी और सुहागरात की रस्में निभाईं।

शादी के बाद महिला हो गई विधवा

महिला टीचर का 13 साल के छात्र से शादी करने और विधवा होने का हैरान करने वाला मामला पंजाब के जालंधर के बस्ती बावा खेल का है। बताया जा रहा है कि महिला टीचर ने एक तांत्रिक के बताए अनुसार बच्चे से शादी की और दूसरे दिन वो विधवा हो गई।

बताया जा रहा है कि महिला को तांत्रिक ने मंगल दोष के निवारण के लिए ऐसा करने के लिए कहा था। जिसके बाद महिला ने ट्यूशन पढ़ने के लिए आने वाले 13 साल के छात्र को अपना शिकार बनाया।

बच्चे ने किया महिला टीचर की करतूतों का खुलासा

6 दिनों तक अपने साथ रखने के बाद म​हिला टीचर ने बच्चे को छोड़ दिया। उसके जाने के बाद महिला ने विधवा होने का भी ढ़ोंग रचाया। उसने अपने माथे का सिंदूर पोछा और पति के मौत का जमकर मातम भी अपनाया।

इधर घर पहुंचने के बाद मासूम ने अपने साथ हुए घटनाओं की जानकारी परिजन को दी। जिसके बाद भड़के पीड़ित के माता—पिता ने मामले की शिकायत पुलिस से की। वहीं मामले में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
 

Share this story

Around The Web