Affair Story: 28 की बहू से 70 साल के बुजुर्ग ने रचाई शादी, सुहागरात में आया नया मोड़

ससुर और बहू का रिश्ता बाप बेटी के समान होता है लेकिन कई लोग इस रिश्ते को इतना ज्यादा शर्मसार कर देते हैं। रिश्तो पर विश्वास करना मुश्किल हो जाए ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से आया जिसमें एक 70 साल के बुजुर्ग ने अपनी 28 साल की बहू के साथ शादी रचा ली।
Affair Story: 28 की बहू से 70 साल के बुजुर्ग ने रचाई शादी, सुहागरात में आया नया मोड़ 

बड़हलगंज कोतवाली क्षेत्र के छपिया उमराव गांव के 70 वर्षीय निवासी कैलाश यादव की 28 वर्षीय बहू पूजा के साथ मंदिर में शादी करने की तस्वीर सोशल मीडिया  पर वायरल हुई हैं. यह मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. हालांकि, वायरल फोटो की पुष्टि जी मीडिया नहीं करता।

70 साल के ससुर को दिल दे बैठी बहू

बड़हलगंज कोतवाली थाना क्षेत्र के छपिया उमराव गांव निवासी 70 वर्षीय कैलाश यादव ने अपने बेटे की पत्नी यानी बहू 28 साल की पूजा से मंदिर में शादी रचाई है. फिलहाल, बुजुर्ग से शादी रचाने वाली बहू सात फेरे लेकर खुशी-खुशी ससुर के साथ घर पर रह रही है। कैलाश यादव बड़हलगंज थाने में चौकीदार है।

उनकी पत्नी की 12 साल पहले मौत हो चुकी है. कैलाश के चार बच्चों में तीसरे नंबर के बेटे यानी बहू पूजा के पति की भी मौत हो चुकी है। इसके बाद पूजा की कहीं और शादी की करा दी गई. लेकिन बहू को नया घर रास नहीं आया. बहू नए घर छोड़कर कैलाश के घर पहुंच गई।

समाज की परवाह किए बिना साथ रहने का किया फैसला

बताया जा रहा है कि इसी बीच ससुर का दिल बहू पर आ गया. दोनों ने रजामंदी से उम्र और समाज की परवाह किए बिना एक दूजे के साथ रहने का फैसला किया. ये शादी पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। ससूर बहू की शादी की फोटो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गई है. 

इस तस्वीर को देखने के बाद लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं.कई लोगों ने इसका समर्थन किया। जबकि कई बड़े-बुजुर्गों ने इस पर अपनी अलग राय रखी. थाना प्रभारी बड़हलगंज जेएन शुक्ला ने बताया कि इस शादी की जानकारी वायरल तस्वीर के जरिए हुई।

Share this story

Around The Web