आसान भाषा में मेरेको फोन नंबर नहीं दिया, बीजेपी नेता का ये पोस्ट हो रहा वायरल

अलॉन्ग को मिले गिफ्ट वाले बैग के साथ जो नोट भेजा गया है उस पर लिखा था, 'डियर सर, फ्लाइट संख्या 6E (513) DEL-CCU पर आपको देखकर अच्छा लगा। आप हमेशा की तरह इस बार भी बहुत क्यूट लग रहे थे।'
आसान भाषा में मेरेको फोन नंबर नहीं दिया, बीजेपी नेता का ये पोस्ट हो रहा वायरल 
न्यूज डेस्क, दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

नगालैंड भाजपा अध्यक्ष तेमजेन इम्ना अलॉन्ग अपने मजाकिया अंदाज को लेकर मशहूर हैं। सोशल मीडिया पर अक्सर वह दिलचस्प और मजेदार घटनाएं शेयर करते रहते हैं। खास तौर से अलॉन्ग की हाजिर-जवाबी गजब की रहती है।

अलग-अलग चीजों पर उनके रोचक जवाब इंटरनेट यूजर्स को खूब गुदगुदाते हैं। नगालैंड के टूरिज्म और हायर एजुकेशन मिनिस्टर एक बार फिर अपने उसी अंदाज को लेकर सुर्खियों में हैं। यह वाकया बीजेपी लीडर की इंडिगो फ्लाइट में यात्रा से जुड़ा हुआ है। उन्होंने सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर पोस्ट करके पूरी बात बताई है। 

तेमजेन इम्ना अलॉन्ग ने बुधवार को एक्स पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें बैग दिखाई दे रहा है और उसके साथ कुछ मैसेज लिखा हुआ है। भाजपा नेता ने इसे पोस्ट करते हुए कहा, 'आसान भाषा में मेरेको फोन नंबर नहीं दिया।' साथ में उन्होंने एक फनी सी इमोजी भी लगाई है। इस बैग के साथ जो नोट भेजा गया उस पर लिखा था, 'डियर सर, फ्लाइट संख्या 6E (513) DEL-CCU पर आपको देखकर अच्छा लगा।

आप हमेशा की तरह इस बार भी बहुत क्यूट लग रहे थे। मैंने आपको अपना फोन नंबर दिया होता, मगर हमारा तो सरनेम एक ही है। इस तरह हम दोनों भाई-बहन हुए। इंडिगो के साथ यात्रा करने के लिए आपका धन्यवाद।'

इंटरनेट यूजर्स ने किए मजेदार कमेंट 

भाजपा नेता की यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। यूजर्स की ओर से इस पर ढेर सारे मजेदार कमेंट किए गए हैं। अजीतदीप नाम के शख्स ने चुटकी लेते हुए लिखा, 'सिंगल लड़कों के साथ यही होता है। इसमें कोई नई बात नहीं है।' यह दिलचस्प है कि अलॉन्ग ने इसका जवाब भी दिया है।

उन्होंने लिखा कि मेरे साथ हमेशा हो रहा है। वहीं, एक अन्य यूजर ने इसे लेकर कहा, 'हवा में प्यार मिल गया।' इसके अलावा और भी बहुत से लोगों ने कई सारी दिलचस्प टिप्पणियां की हैं। एक महिला यूजर ने कमेंट किया, 'अब आप उसे रक्षाबंधन पर विश कीजिएगा।'

Share this story

Around The Web